पाकिस्तानी हिंदू अब देश में बनवा सकेंगे आधार कार्ड

tirthaniअजमेर. देश में रह रहे पाकिस्तानी हिंदुओं को भारत की नागरिकता दिए जाने की राह खुलती नजर आ रही है। दिल्ली में गृह मंत्रालय की टास्क फोर्स की हाल ही हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि ऐसे लोगों को लॉन्ग टर्म वीजा दिया जाएगा। इसके बाद ये देश में रहते हुए अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि भी बनवा सकेंगे। वीजा संबंधी अधिकार राज्य सरकारों को दिए जाएंगे। बैठक में पाकिस्तानी सिंधी हिंदू परिवारों को भारतीय नागरिकता दिलवाने के लिए संघर्षरत संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था। देशभर से ऐसे 15 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। राजस्थान से जोधपुर और अजमेर के एक-एक प्रतिनिधि ने इस बैठक में शिरकत की। जोधपुर के लोक संगठन के अध्यक्ष हिंदू सिंह सोढ़ा और अजमेर से भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमार तीर्थानी ने बैठक में भाग लेकर नागरिकता के इच्छुकों की ओर से पक्ष रखा।  पाकिस्तान से भारत आकर बस गए इन नागरिकों को भारतीय नागरिकता देने की मांग विपक्ष में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी करती रही है। चूंकि अब भाजपा खुद सत्ता में है, इसलिए यह राहत दी जा रही है।  प्रदेश के बाड़मेर, जोधपुर और जैसलमेर में फरवरी में कैंप लगाए जाएंगे। इन जिलों में ही पाक से आए हिंदू परिवारों की संख्या ज्यादा है। पाक विस्थापितों को अब दो वर्ष की बजाय पांच वर्ष तक का लॉन्ग टर्म वीजा दिया जाएगा। बैठक में हुई चर्चा के मुताबिक देशभर में करीब एक लाख से ज्यादा पाकिस्तानी हिंदू नागरिक हैं। ये सभी भारत की नागरिकता चाहते हैं। राजस्थान में यह संख्या करीब 20 हजार है।
http://www.bhaskar.com/

error: Content is protected !!