अजमेर / अजमेरमें पुलिस थानों से मंथली बंधी प्रकरण मामले में फंसे आईपीएस राजेश मीणा और रिश्वत के ही एक अन्य मामले में फंसे आईपीएस अजय सिंह को सरकार ने बहाल कर दिया। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी की सिफारिश पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार सुबह दोनों अफसरों की बहाली का आदेश दिया। अजय सिंह पहले ही भ्रष्टाचार के आरोपों में कोर्ट से बरी हो चुके हैं। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने उनको बहाल करने के आदेश जारी किए थे। राजेश मीणा को 10 जनवरी 2014 को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। उसके बाद से वे निलंबित चल रहे थे। चूंकि निलंबन के दौरान भी सरकार से 75 प्रतिशत तनख्वाह देनी पड़ती है। ऐसे में आईपीएस अफसरों को सरकार बहाल करके नॉन फील्ड पोस्टिंग देकर उनसे काम लेने की तैयारी है।