गौरव गर्ग ‘यंग एंटरप्रन्योर अवार्ड’ से सम्मानित

गौरव गर्ग एवं गरिमा गर्ग को ‘यंग एंटरप्रन्योर अवार्ड’ से सम्मानित करते हुए केन्द्रीय आदिवासी मंत्री श्री जुअल ओराम साथ में हैं उदय इंडिया के संपादक श्री दीपक रथ।
गौरव गर्ग एवं गरिमा गर्ग को ‘यंग एंटरप्रन्योर अवार्ड’ से सम्मानित करते हुए केन्द्रीय आदिवासी मंत्री श्री जुअल ओराम साथ में हैं उदय इंडिया के संपादक श्री दीपक रथ।

नई दिल्ली, इंडिया रूटस काॅमर्स एलएलपी के संस्थापक निदेशक श्री गौरव गर्ग एवं सुश्री गरिमा गर्ग को  ‘यंग एंटरप्रन्योर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड उन्हें युवा व्यवसायी के रूप में  विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों के लिए दिया गया है। विशेषतः उन्हें यह सम्मान आॅनलाइन व्यवसाय में उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रदत्त किया गया।
विज्ञान भवन में उदय इंडिया के छठवीं वर्षगांठ समारोह पर आयोजित मेक इन इंडिया सेमिनार में केन्द्रीय आदिवासी मंत्री श्री जुअल ओराम ने यह सम्मान उन्हें प्रदत्त किया। समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह थे। समारोह की अध्यक्षता परमार्थ आश्रम ऋषिकेश के स्वमी चिदानंद सरस्वती ने की। इस अवसर पर केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर, कपड़ा मंत्री श्री संतोष कुमार गंगवार, सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री श्री राज्यवर्द्धन राठौर, भारी उद्योग मंत्री श्री जी. एम. सिद्धेश्वर आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए देश के समग्र विकास में युवाशक्ति के योगदान को उल्लेखनीय बताया। उदय इंडिया के संपादक श्री दीपक रथ ने श्री गौरव गर्ग एवं सुश्री गरिमा गर्ग के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया के संकल्प को ऐसे युवा ही साकार कर सकेंगे। इस अवसर पर प्रख्यात व्यावसायिक हस्तियों एवं काॅरपोरेट दिग्गजों को उनकी उत्कृष्ट व्यावसायिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
विदित हो पिछले एक साल से स्काईकैण्डलडाॅटइन आनलाइन दुनिया में  मोमबत्ती, काॅरपोरेट उपहार एवं लालटेन की एक अग्रणी उद्यमी वेबसाइट है। जिसने अल्प समय में आनलाइन व्यवसाय को भारत में प्रभावी ढंग से संचालित करने में सफलता पायी है। इस साइट के माध्यम से सभी आय स्तर के लोगों के लिए उपहार की विभिन्न श्रेणियां प्रस्तुत कर उपभोक्ता के समक्ष एक बड़ी समस्या का निदान प्रस्तुत किया है, वहीं अंधकार में डूबे मोमबत्ती व्यवसाय में नए प्राण फूंके हैं।
इंडिया रूटस काॅमर्स एलएलपी के बैनर तले आनलाइन व्यवसाय के भारत में स्थापित एवं प्रचलित करने के उपक्रम के अंतर्गत स्काई कैण्डल के अलावा अन्य उद्यम संचालित किये जा रहे हैं जिसमें पारम्परिक संगमरमर सजावट, पारम्परिक राजस्थानी पेंटिंग, स्काई लालटेन एवं हस्तशिल्प को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। कंपनी की निर्देशिका गरिमा गर्ग ने उन्हें सम्मानित करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। ज्ञात रहे श्री गौरव गर्ग (23 वर्ष) एनआईटी हमीरपुर हिमाचल से आर्किटेक्ट एवं सुश्री गरिमा गर्ग (21 वर्ष) शारदा विश्वविद्यालय से इलेक्ट्राॅनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई संपन्न कर व्यवसाय में लगे हैं।
(अदीति जोशी)
इंडिया रूटस काॅमर्स एलएलपी
सी-159, फस्र्ट फ्लोर, प्रीत विहार
दिल्ली-110092
फोनः 011-42440424
www.skycandle.in

error: Content is protected !!