ब्यावर। विद्युत निगम द्वारा 11 के.वी. सूरजपोल फीडर के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य की वज़ह से बुधवार 31 दिसम्बर को दोपहर 12 से सायं 4 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। सहायक अभियन्ता सुरेश चन्द फुलवारी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रा में आदर्श नगर, मानगंज, देलवाड़ा रोड़, पंचवटी कॉलोनी, माणक कॉलोनी, मसूदा रोड़, तंवर कॉलोनी, चौहान कॉलोनी, बसन्त कॉलोनी, पारस कॉलोनी, विजयनगर रोड़,उत्सव वाटिका, अभिषेक नगर इत्यादि संबंधित क्षेत्रा सम्मिलित हैं। –00–
भामाशाह नामांकन शिविर आयोजन
ब्यावर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय न्यूबैंक कॉलोनी में वार्ड नं. 45 हेतु 30 दिसम्बर से शुरू हुआ , एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि यह भामाशाह नामांकन शिविर 31 दिसम्बर को भी ज़ारी रहेगा।
वार्ड नं. 41 हेतु शिविर
एसडीओ भगवती प्रसाद के अनुसार 31 दिसम्बर एवं एक जनवरी को वार्ड नं. 41 के लिये राजकीय मिडिल स्कूल जगदीश नगर में भामाशाह शिविर आयोजित किया जाएगा।
वार्ड नं. 43
एसडीओ ने बताया कि एक जनवरी एवं 2 जनवरी को वार्ड नं. 43 के लिये सूरजमल भाटी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इन्दिरा नगर में एक जनवरी एवं 2 जनवरी को भामाशाह नामांकन शिविर लगाया जएगा।
वार्ड नं. 42
एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि वार्ड नं. 42 के नागरिकों के हितार्थ 2 जनवरी एवं 3 जनवरी को पुराना मसूदा रोड़ स्थित मारोठिया पब्लिक स्कूल में भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किया जाएगा। –00–
ब्यावर में लगेगा निःशुल्क गॉल ब्लेडर सर्जरी कैम्प
ब्यावर। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में आगामी 11 जनवरी को लॉयन्स क्लब ब्यावर-क्लासिक द्वारा निःशुल्क गॉल ब्लेडर सर्ज़री कैम्प आयोजित किया जाएगा। एकेएच के पीएमओ डॉ0 प्रमोद पोरवाल के मुताबिक निःशुल्क गॉल ब्लेडर सर्जरी हेतु डॉ0 दिलीप चौधरी प्र0वि0(शल्य) को कैम्प प्रभारी बनाया गया है। कैम्प में ऑपरेशन डॉ0 राम गोयल तथा एकेएच की सर्जिकल टीम द्वारा किये जाएंगे। इनमें डॉ0दिलीप चौधरी, डॉ0 सी0एल0भाटी,डॉ0 संजना बागोटिया एवं ओटी स्टाफ की ड्यूटी रहेगी। मरीजों का रजिस्ट्रेशन व समस्त जांच पश्चात् नैत्रा/ ईएनटी वार्ड में शिफ्ट / भर्ती किया जाएगा । मरीजों का रजिस्ट्रेशन डॉ0 चौधरी, डॉ0 भाटी एवं सर्जिकल ओपीडी में उपस्थित चिकित्सा अधिकारी द्वारा कमरा नं. 15 में किया जाएगा। क्लब द्वारा डॉ0 राम गोयल एवं ओटी एकेएच की सूची अनुसार मरीजों हेतु दवाइयांे की उपलब्धता तथा मरीजों के निकाले गए पिताशय की बायोप्सी जांच संबंधी कार्यवाही की जाएगी।