ट्रक सहित भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

wineबिजयनगर, अजमेर। दिनांक 01.02.2015 को मुखबीर की सूचना पर थाने के सामने 27 मील के पास एन.एच 79 रोड पर नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रूकवाया व चैक किया। ट्रक में भारी मात्रा में बिना लाईसेन्स व परमीट के 900 पेटी अंग्रेजी ष्षराब कीमत 40 लाख रूपये की केष विहस्की की पंजाब निर्मित अवैध रूप से भरी होने पर जप्त की जाकर ट्रक ड्राईवर अनार सिंह पुत्र मोहनलाल जाति कुम्हार उम्र 45 साल निवासी गणेष नगर थाना भंवर कुऑ इन्दोर एमपी को गिरफ्तार किया जाकर थाना बिजयनगर पर प्रकरण संख्या 27/2015 धारा 14/54,19/54, राज0 आबकारी अधि0 में दर्ज किया गया। शराब पंजाब से गुजरात जाना बताया व अनुसंधान जारी है।
-विजय कुमार हंसराजानी

error: Content is protected !!