अजमेर, स्वाइन फ्लू के बढ़ते कहर को देखते हुए सामाजिक संगठनों ने आगे आने शुरू कर दिया है। वार्ड 16 के के पूर्व पार्षद सुनील मोतियानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुर्वेदिक औषधालय अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में झूलेलाल चौक, आशा गंज अजमेर में मंगलवार दिनाक 10/02/2015 को प्रातः 10 से 2 बजे तक कैम्प लगाकर आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित किया जाएगा | मोतियानी ने सभी शहरवासियों से अनुरोध किया है की अधिक से अधिक संख्या में पधार कर सेवा का लाभ उठाये | 2000 से अधिक लोगो को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने कि व्यवस्ता कि गयी है | क्षेत्र में स्वाइन फ्लू के बचाव के लिए काढ़ा पिलाने की सूचनार्थ हेतु विभन्न जगहों पर पोस्टर्स लगाये गए, जिसके चलते कई युवाओ ने फ़ोन कर अपनी सेवाए देने का आग्रह किया है, खबर लिखे जाने तक तक़रीबन 35 लोगो ने निशुल्क सेवाए देने हेतु अपना पंजीकरण करवाया है |
सुमित कलसी
