राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की राष्ट्र के विकास का मूल आधार गाँव हे अगर सही मायने में विकास का मजबूत आधार तैयार करना हे तो शुरुआत का पहला कदम गाँव से होना चाहिए। पसुंद पंचायत के सरपंच पदभार ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए राठौड़ ने कहा की सरपंच गाँव का प्रथम व्यक्ति होता और विकास का सारा दारोमदार उसी पर निर्भर करता हे वो चाहे तो ईमानदारी और सजकता के साथ पूरी पंचायत को आत्म निर्भर बना सकता हे। पूर्व उपप्रधान सुरेश जोशी ने पंचायत के पाँचों गावों में सामान रूप से विकास की बात कही। समारोह के प्रारम्भ में सांसद राठौड़ सहित सभी अतिथियों का गाँव वासियों द्वारा सिरपाव, इकलाई और माल्यार्पण कर स्वागत किया। दोपहर सवा बारह बजे सरपंच बंशीलाल सालवी व उपसरपंच गोविन्द प्रजापत ने पूजा अर्चना के साथ पदभार ग्रहण किया। इस दौरान पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक पूर्व उप प्रधान सुरेश जोशी पूर्व चेयरमेन महेश पालीवाल, जिला मंत्री गोपाल कृष्ण पालीवाल, पूर्व जिला महामन्त्री श्रीकिशन पालीवाल, मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा, पूर्व नगर मण्डल अध्यक्ष प्रवीण नन्दवाना, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान, जवाहर जाट, भेरू नन्दवाना आदि सैंकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
