राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की जीतने वाले के गले में हमेशा हार पहनाया जाता हे ताकि जीत का अभिमान ना हो। राठौड़ ने कहा की लोकसभा, विधानसभा और पंचायत चुनावों में भाजपा को शानदार सफलता मिली हे तो दूसरी और जनता के प्रति जवाबदेही भी बढ़ गई हे। मेड़ता में नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों के पंचायतीराज सम्मेलन को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा की पंचायत चुनाव में मिली सफलता से साफ़ जाहिर हे की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया हे अब जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को चाहिए की धरातल पर रह कर जनता से सीधे संवाद कायम रखे और विकास के कार्यों को नये आयाम प्रदान करे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राठौड़ ने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान को गंभीरता से लेने का आग्रह करते हुए कहा की संघठन के निर्देशों की पूरी पालना करते हुए सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को भाजपा का सदस्य बनाना चाहिए। भाजपा मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की प्रातः 11.30 बजे शुरू हुए सम्मेलन के प्रारम्भ में सभी अतिथियों और जन प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को मेड़ता विधायक सुखाराम मेघवाल, प्रधान राम प्रसाद बग्गड़ ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता और समाज के गणमान्य उपस्थित थे।
