पानी, बिजली, सफाई व स्वास्थ्य संबंधी साप्ताहिक बैठक आयोजित
अजमेर। जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक ने कहा कि विभाग आपसी समन्वय से कार्य कर लक्ष्यों को समयबद्घ सीमा में प्राप्त कर सकते हैं।
डॉ. मलिक आज जिला कलेक्टे्रट सभागार में पानी, बिजली, सफाई व स्वास्थ्य संबंधी साप्ताहिक बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि सडकों की बेतरतीब खुदाई से जहां आमजन को असुविधा का सामना करना पडता है, वहीं दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। ऐसे में संबंधित विभाग सडकों की अनावश्यक खुदाई व रोड कटिंग पर रोक लगाने के लिए आपसी समन्वय से कार्य करेंगे तो आमजन को राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर-निगम एवं अजमेर विकास प्राधिकरण से संबंधित सडकों पर खुदाई व रोड कटिंग की नियमानुसार अनुमति लेना आवश्यक है। जिन सडकों पर खुदाई व रोड कटिंग की जाती है, उन पर तुरन्त समतलीकरण व मरम्मत भी की जानी चाहिए। साथ ही सडकों पर रोड कटिंग व खुदाई के दौरान उक्त स्थल पर सूचना बोर्ड द्वारा यह प्रदर्शित किया जाए की किस एजेन्सी अथवा विभाग द्वारा खुदाई की जा रही है एवं खुदाई अथवा रोड कटिंग का कार्य कब पूर्ण होगा। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विभागीय कार्याे की प्रगति रिपोर्ट ली एवं दिशा-निर्देश प्रदान किए।
डॉ. मलिक ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से ब्यावर रोड पर रामगंज, जोंसगंज मुख्यमार्ग, केसरगंज, पुष्कर रोड, दातानगर एवं रेम्बुल रोड पर सडकों की खुदाई व रोड कटिंग की जानकारी ली एवं संबंधित विभागों को मरम्मत व पेचवर्क हेतु निर्देश दिए। जिस पर अधिकारियों ने उक्त कार्य को शीघ्रातीशीघ्र पूर्ण करने की बात कही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश खत्री ने बताया कि जिले में स्वाइन फ्लू की रोकथाम व बचाव हेतु प्रभावी इंतजाम किए गए है चिकित्सा दल घर-घर जाकर स्क्रीनिंग व सर्वे का कार्य कर रहे हैं जिसकी प्रतिदिन मॉनिटीरिंग भी हो रही है। चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में स्वाइन फ्लू रोगियों की चिकित्सा के पर्याप्त प्रबन्ध किए गए हैं साथ ही टेट्रावेलेंट वैक्सीन, टेमिफ्लू की दवा, मास्क की पर्याप्त उपलब्धता है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में बीते सप्ताह 21 अवैध कनेक्शनों पर कार्यवाही की गई है। केकडी में 22, सावर में 2 पानी के लीकेज को दुरूस्त किया गया है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. गुलाब जिन्दल ने बताया कि सावर में पशुओं में गलघोंटू रोग की शिकायतें मिली थी जिस पर नियंत्रण पा लिया गया है। पशुओं में फुट माउथ रोग संबंधी प्रोजेक्ट के तहत वैक्सीनेशन किया जा रहा है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने यूरिया की नियमित आपूर्ति व पर्याप्त उलब्धता की बात कही।
बैठक में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने, स्वच्छता व सफाई, आंगनबाडियों की स्थिति, अस्पताल व विद्यालयों को भू-आवंटन आदि विषयों पर भी चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री बंशीलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी श्री संजयकुमार माथुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
लक्ष्यों को सजगता से पूर्ण करे- डॉ. आरूषी मलिक
20 सूत्री कार्यक्रम की बैठक आयोजित
अजमेर। जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक ने कहा कि विकास योजनाओं के वांछित लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु आवश्यक है कि सजग व संवेदनशील होकर कार्य किया जाए।
डॉ. मलिक आज जिला कलेक्टे्रट सभागार में 20 सूत्री कार्यक्रम द्वितीय स्तर की जिला स्तरीय बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं व विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति के मार्ग में उत्पन्न समस्याओं का सजगता से निस्तारण कर निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति की जा सकती है। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों के वार्षिक लक्ष्यों एवं जनवरी 2015 की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने सांसद व विधायक मद की राशि से करवाएं जा रहे कार्यों की प्रगति के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली एवं निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले में ऐसी पानी टंकियों को चिन्ह्ति करने के निर्देश दिए जो पाईप लाईन से नही जुडी है एवं उनका कोई उपयोग नही हो पा रहा है। जिस पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियो ने बताया कि विभाग की समस्त टंकियां पाईपलाईन से जुडी व कार्यरत है। जिला परिषद द्वारा 148 टंकियों की सूची दी गई जिसके संबंध में जांच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
डॉ. मलिक ने संस्थागत प्रसव, आंगनवाडी केन्द्रों की स्थिति, सडकों के पेचवर्क व मरम्मत, औद्योगिक व कृषि विद्युत कनेक्शन, भू-आवंटन आदि के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों चर्चा कर निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री महावीर सिंह ने बताया कि कुल 20 आदर्श आंगनबाडी केन्द्र स्वीकृत है, जिनमें से 2 आदर्श आंगनबाडी केन्द्र कार्यरत है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सडकों की मरम्मत व पेचवर्क का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने कहा कि औद्योगिक व कृषि कनेक्शनों के लक्ष्य पूर्ण कर लिए जाएंगे।
डॉ. मलिक ने नेशनल हाईवे 89 को चौडा करने के संबंध में आ रही बाधाओं के बारे में जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों में बालक-बालिकाओं हेतु पृथक शौचालयों, सफाई-स्वच्छता, संस्थागत प्रसव आदि के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली एवं लक्ष्यों का समयबद्घ निस्तारण की बात कही।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री बंशीलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी श्री संजयकुमार माथुर, मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती बीना वर्मा, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिन्धी, नगर निगम आयुक्त श्रीमती सीमा शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।