सिन्धी अकादमी द्वारा मासिक अदबी गोष्ठी का आयोजन

sindhi acedamy logo 1जयपुर। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित कार्यालय ’’अकादमी संकुल’’ में सोमवार, 23 फरवरी, 2015 को ’’अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस – 21 फरवरी’’ के उपलक्ष्य में मासिक साहित्यिक (अदबी) गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री सलामतराय गुरबानी ने की। गोष्ठी में सर्वश्री लक्ष्मण भंभानी, टी.आर.शर्मा, मोहन दुसेजा, कन्हैया अगनानी, हरीष करमचंदानी, खेमचंद गोकलानी, रमेष रंगानी, एन.डी.मूलचंदानी, डा.हरि जे. मंगलानी, घनूमल वंजानी, अषोक वाधवानी, गोविन्दराम खेमचंदानी, दयालदास ईसराणी, नन्दिनी पंजवानी आदि ने ’’अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’’ पर अपनी कविताएं, गजल, गीत, कहानियां, लेख आदि प्रस्तुत किये।

गोष्ठी में अकादमी के पूर्व सदस्य, सिन्धी भाषी साहित्यकार, लेखक, कवि, पत्रकार आदि उपस्थित थे। अकादमी सचिव ने उपस्थित साहित्यकारों का आभार प्रकट किया।
(दीपचन्द तनवाणी)
सचिव

error: Content is protected !!