रेल बजट से देश आधुनिकीकरण की और अग्रसर – सांसद राठौड़

hari om singh rathour 1राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ रेल बजट को विकासोन्मुखी बताते हुए कहा की रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने भविष्य की अच्छी संभावनाओं को देखते हुए पहली बार इस तरह का ऐतिहासिक बजट पेश किया हे जो देश को आधुनिकीकरण की और अग्रसर करेगा। राठौड़ ने कहा की रेल बजट में यात्री सुविधा, सुरक्षा और तकनीक का विशेष ध्यान रखा गया हे।
रेल बजट का नाथद्वारा विधायक कल्याण सिंह चौहान, कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, भीम विधायक हरिसिंह रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष नन्दलाल सिंघवी, मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा, जिला मंत्री गोपाल कृष्ण पालीवाल, पूर्व चेयरमेन महेश पालीवाल, नगर अध्यक्ष महेंद्र टेलर, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रवीण नन्दवाना, अशोक रांका, राजकुमार अग्रवाल, सत्यदेव सिंह चारण, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष धीरज पालीवाल, पार्षद रमेश खींची, हिम्मत कुमावत, हिम्मत मेहता, चम्पालाल कुमावत ने अच्छा और विकासशील बताते हुए स्वागत किया हे।

error: Content is protected !!