फोटो प्रदर्शनी, रन फॉर राजस्थान एवं सांस्कृतिक संध्या का होगा आयोजन
अजमेर। राजस्थान दिवस 2015 पर 30 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान दिवस पर आयोजन की कड़ी में कल सूचना केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी, रन फॉर राजस्थान एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।
राजस्थान दिवस पर कल अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा सूचना केन्द्र की प्रदर्शनी दीर्घा में अमेजिंग अजमेर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन होगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन 30 मार्च सोमवार को सायं 4 बजे शिक्षा मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी द्वारा किया जाएगा। यह प्रदर्शनी एक अपे्रल तक जारी रहेगी।
अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार ने बताया कि प्राधिकरण के द्वारा गत दिनों एमेजिंग अजमेर फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,। जिसमें अजमेर के ऐतिहासिक, धार्मिक, मेले, उत्सव एवं प्राकृतिक स्थलों के चित्रें की प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थी । इन वर्गो में प्राप्त चित्रें को प्रदर्शनी में सम्मिलित किया जाएगा । विभिन्न वर्गों में विजेता प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाएगा । प्रतियोगिता में पुरस्कृत किए जाने वाले फोटो एवं फोटोग्राफर का परिणाम पृथक से घोषित किया जा रहा है । सभी प्रबुद्घ एवं नागरिक बंधु इसे देखने हेतु सादर आमंत्रित है।
इसी तरह राजस्थान दिवस 2015 के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की कड़ी में रन फॉर राजस्थान एवं संास्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम ने बताया कि कल 30 मार्च को रन फॉर राजस्थान शाम 5 बजे सूचना केन्द्र से रवाना होकर 5.30 बजे जवाहर रंगमंच पहुंचेगी। इस कार्यक्रम में शहर के राजकीय, अराजकीय व निजी विद्यालयों के कक्षा 9 से 11 के विद्यार्थी तथा एन.सी.सी., एन.एस.एस. एवं स्काउट के विद्यार्थी भाग लेंगे। इसके पश्चात शाम 6 बजे से जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
1 thought on “राजस्थान दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन”
Comments are closed.
सांस्कृतिक आयोजन की जानकारी