क्या स्वराज और जनलोकपाल के नाम पर एक ओर पार्टी का जन्म होगा

सुशील पाल
सुशील पाल

आम आदमी पार्टी के अंदर मची उठा पठक अब जल्द ही खत्म हो सकती है। आप के नेताओं को 14 अप्रेल की बैठक का इंतजार है। बैठक में योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण आगे की रणनीति पर फैसला करेंगे। यादव चाहते है कि इस बैठक में उनके समर्थक शामिल हो। तो वही दूसरी ओर आम आदमी पार्टी योंगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण और उनके समर्थको  को बैठक से पहले ही आप से बाहर कर देना चाहती है। आप इस कोशिश में है कि जल्द से जल्द दोनों नेताओ की सदस्यता समाप्त कर दी जाए।

एक बात यह भी है….
योगेन्द्र यादव की इस बैठक से आम आदमी पार्टी को ही फायदा होगा। इस बैठक से साफ हो जाएगा कि पार्टी में कौन-किसके साथ है। बैठक के लिए योगेंद्र यादव आप की परिषद के सदस्यों से संपर्क भी कर रहे है।  उसके साथ ही यादव देश भर से आप पार्टी में मौजूद उनके समर्थको को भी बुला रहे है। खेर यह उठा पठक यूँ ही खत्म नही होगी। आप का आंतरिक कलह अब एक और नई पार्टी से समाप्त होगा। जिसकी घोषणा योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण 14 अप्रैल को कर सकते है।

सुशील पाल

error: Content is protected !!