पुष्कर -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वछ भारत अभियान की अलख जगाने और लोगो को जाग्रत करने के लिए उत्तरप्रदेश से साइकल पर निकले साइकल सवार अभिषेक शर्मा का आज पुष्कर पहुचने पर लोगो ने मुह मीठा करवाकर माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।अभिषेक ने बताया की 10 नवम्बर को मोदी जी ने हरी झण्डी दिखाकर पुरे भारत में स्वछता की जान जागर्ति के लिए रवाना किया साढ़े चार माह की यात्रा में 9 राज्यो के 26 जिले 5000 गांव और 174 क़स्बे का भ्रमण किया हे ।साइकल भी अभिषेक को मोदी जी ने भेट की हे आज पुष्कर पहुचने पर अमित भट्ट सहित कई लोगो ने माला पहनाकर स्वागत किया और मुह मीठा करवाया।
अनिल पाराशर
