उर्स मेले में जायरीन की सुविधा के लिए होंगे पर्याप्त इंतजाम

जिला कलक्टर ने प्रशासन के दल के साथ किया उर्स मेला क्षेत्रा का सघन निरीक्षण
अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी, प्रतिदिन व्यवस्थाएं देखेंगे अधिकारी
PROAJM Photo (3) Dt. 08 April 2015PROAJM Photo (2) Dt. 08 April 2015अजमेर, 8 अप्रेल। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 803वें उर्स में आने वाले जायरीन की सुविधा के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्रा में जायरीन को किसी तरह की परेशानी नहीं आने  दी जाएगी। अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। सभी अधिकारी प्रतिदिन व्यवस्थाएं देखेंगे। बिजली, पानी, सड़क एवं अतिक्रमण से संबंधित समस्याओं को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बुधवार को प्रशासन के दल के साथ सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 803वें उर्स की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। डाॅ. मलिक ने बताया कि उर्स में आने वाले लाखों जायरीन की सुविधा के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। उर्स में जायरीन को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। जायरीन के लिए अजमेर की विभिन्न विश्राम स्थलियों सहित मेला क्षेत्रा में इंतजाम किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्रा में बिजली, पानी की पर्याप्त आपूर्ति, सफाई की पर्याप्त व्यवस्था तथा सड़क से अतिक्रमण हटाने सहित सुरक्षा को लेकर पुख्ता व्यवस्थाएं की जा रही है। मेला क्षेत्रा में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। अधिकारी प्रतिदिन व्यवस्थाओं को देखेंगे।
जिला कलक्टर ने पुरानी मण्डी स्थित सेन्ट्रल गल्र्स स्कूल से अपने दौरे की शुरूआत की । डाॅ. मलिक ने स्कूल में पाकिस्तान से आने वाले जायरीन के दल को ठहराने एवं उनकी सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली, पानी, सड़क, सफाई एवं अतिक्रमण सहित अन्य व्यवस्थाओं को मेले से पूर्व चाकचैबंद कर लिया जाए।
इसके पश्चात जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने प्रशासन के दल के साथ दरगाह बाजार से अन्दरकोट, झालरा, ढाई दिन का झोपड़ा, खादिम मौहल्ला, लंगरखाना गली, नला बाजार एवं मेला क्षेत्रा के अन्य स्थानों का पैदल दौरा किया। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क पर छोटे-मोटे गड्डो का पेचवर्क तुरन्त किया जाए। दुकानदारों द्वारा मुख्य सड़क पर किए गए अतिक्रमण तुरन्त हटाएं जाए।
जिला कलक्टर ने जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंधी सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला क्षेत्रा में सघन अभियान चलाकर व्यापारिक संस्थानों, दुकानों, ढाबों, थडि़यों आदि पर घरेलू गैस सिलेन्डर उपयोग करते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाए। मेला क्षेत्रा में खाद्य सामग्री की गुुणवत्ता की जांच की जाए।
उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर विश्राम स्थली पर अजमेर विकास प्राधिकरण जायरीन के लिए सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएगी। यहां पर एक बड़ा पंडाल बनाया जा रहा है। जो जायरीन को धूप व बारिश में काम आएगा। यहां जायरीन को ठहराने, बसों के ठहराव एवं पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएगी।
कायड़ विश्राम स्थली पर डेढ़ हजार बसों को एक साथ ठहराने, जायरीन के नहाने-धोने, ठहरने एवं भोजन आदि करने की पर्याप्त व्यवस्था है। पानी एवं सफाई के लिए भी इंतजाम किए जा रहे है। रामप्रसाद घाट पर जायरीन के नहाने के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है। घाट पर लोहे की जंजीरे तथा खतरे वाले स्थानों पर लाल झंडियां लगायी जाएंगी। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए घाट पर गोताखोर तैनात किए जाएंगे।
जिला कलक्टर के साथ नगर निगम के सीईओ श्री सी.आर.मीना, प्रशिक्षु आई.ए.एस. श्री कानाराम, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
दरगाह में की जियारत 
जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने उर्स मेला क्षेत्रा का निरीक्षण करने के पश्चात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की । उनके साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।  खादिम मुकद्दस मोइनी ने उनका स्वागत कर दुपट्टा ओढ़ाया।
error: Content is protected !!