भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाएं योजना – डाॅ. भटनागर

संभागीय आयुक्त ने ली स्मार्ट सिटी सब ग्रुप की बैठक 
अमेजिंग अजमेर फोटो प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
धर्मेन्द्र भटनागर
धर्मेन्द्र भटनागर

अजमेर, 08 अप्रेल। संभागीय आयुक्त डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर ने कहा कि अजमेर स्मार्ट सिटी योजना के लिए बनाए गये सब गु्रप भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजना तैयार करें । आगामी कुछ दशकों में अजमेर की जनसंख्या और जरूरतें बढ़ जाएगी। ऐसे में स्मार्ट अजमेर को यहां के निवासियों की सहूलियत और तरक्की का खाका तैयार कर विकसित किया जाए।

संभागीय आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के लिए गठित उच्च समिति के अध्यक्ष डाॅ.धर्मेन्द्र भटनागर  ने कहा कि स्मार्ट सिटी एवं हेरिटेज सिटी योजना अजमेर के सर्वांगीण विकास के लिए स्वीकृत किया गया है। यह योजना अजमेर को तरक्की और विकास के पथ पर अग्रसर करेगी। ऐसे में अजमेर के विकास के लिए तैयार की जाने वाली योजना भी आगामी कई दशकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की जाए।
डाॅ. भटनागर ने कहा कि स्मार्ट सिटी एवं हेरिटेज सिटी योजना की सफलता के लिए जरूरी है कि शहर की आम जनता भी इससे जुड़े । योजना में शहर के लोगों की भी भागीदारी हो। उनकी जरूरतों के अनुसार योजना का निर्माण किया जाए।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए बनाए गए 22 सब गु्रप अपनी कार्य योजना को जनता की आवश्यकता के अनुरूप तैयार करें। उन्होंने विभिन्न सब गु्रपों से अब तक हुई प्रगति की भी जानकारी ली। बैठक में यातायात प्रबन्धन के लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव ने उन्हें जानकारी दी कि कमेटी द्वारा स्मार्ट सिटी में यातायात प्रबन्धन से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा कर ली गई है। टेªफिक मैनेजमेंट के तहत यातायात को सुगम बनाने के लिए आई.टी. का सहारा लिया जाएगा।
संभागीय आयुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों से अजमेर पुष्कर के बीच वन क्षेत्रा में फूलों की घाटी एवं ईको टूरिज्म विकसित करने के लिए अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा इस कार्य के लिए वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।
संभागीय आयुक्त ने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि सिटी हाॅटिकल्चर एवं किचन गार्डन विकसित करने की योजना में योगदान करें। विभाग विभिन्न स्वयं सहायता समूह के जरिये इस कार्य में सहायता करें तो अच्छे परिणाम सामने आएगें।
बैठक में आई.बी.एम. कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा स्मार्ट सिटी से संबंधित प्रजेन्टेशन दिया गया।  कम्पनी प्रतिनिधियों ने विभिन्न स्मार्ट शहरों का उदाहरण देते हुए बताया कि स्मार्ट सिटी में सुरक्षा, यातायात, ऊर्जा, जलापूर्ति, लाईफ स्टाईल, आजीविका, आपदा प्रबन्धन, भवन सहित अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति  स्मार्ट तरीके से होनी चाहिए।
बैठक में अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार, सचिव श्री कृष्णावतार त्रिवेदी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक प्रियंका जोधावत, रूद्रा रेणु, विजयलक्ष्मी गौड़,  श्री डी.एल. त्रिपाठी, श्री शकील अहमद, श्री बनवारी लाल, श्री अमर सिंह राठौड़, जिला परिवहन अधिकारी श्री सुधीर बंसल, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री के.के.खण्डेलवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. गजेन्द्र सिंह सिसोदिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री बी.एल. बैरवा, जेल प्रशिक्षण विभाग के प्राचार्य श्री बी.डी.देथा, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री वाई.एन.माथुर,श्री सोमरत्न आर्य, श्री जगदीश वच्छानी सहित अन्य अधिकारी व सब ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे।
error: Content is protected !!