
उर्स में कल कुल की रस्म के दौरान महफिलखाने में सज्जादा नशीन की सदारत में उर्स की आखिरी महफिल का आयोजन किया जाएगा। कुल की रस्म के साथ ही जायरीन का लौटना भी शुरू हो जाएगा।
कुल की रस्म के दौरान व्यवस्थाए बनाए रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर कार्यपालक मजिस्ट्रट तैनात किए गए है। मेला मजिस्टेªट श्री हरफूल सिंह यादव ने आज कुल की रस्म की विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश जारी किए।