बीएलओ केा गैर हाज़िर रहने पर थमाया नॉटिस

beawar samacharब्यावर। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) भगवती प्रसाद के द्वारा गत 8 अप्रैल को ज़ारी आदेशानुसार ब्यावर शहरी क्षेत्रा में बीएलओ क्रमांक 51 चन्द्र प्रकाश दगदी को राष्ट्रीय अभियान (एनईआरपीएपी) के तहत संबंधित ऐरिया में मतदाता सूची शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण बाबत् नियुक्त किया गया था। बार-बार दूरभाष से अवगत कराने के बावजू़द भी उक्त बीएलओ एसडीएम कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए एवं मतदाता सूची शुद्धिकरण व प्रमाणीकरण से संबंधित सामग्री कार्यालय में जमा नहीं करवाई। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ने बताया कि किसी बीएलओ द्वारा ऐसा करना राष्ट्रीय कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न करने की श्रेणी में आता है। अतः बीएलओ को कारण बताओ नॉटिस ज़ारी किया जाकर जवाब तलब किया है। वांछित जवाब नहीं देने पर इनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी , जिसके लिए यह स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।
–00–
उपखण्ड स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को
ब्यावर। ब्यावर उपखण्ड स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की आवश्यक बैठक एसडीओ भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में 30 अप्रैल को उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में आयोजित होगी। एसडीओ भगवती के अनुसार 30 अप्रैल को सायं 5 बजे बुलायी गई इस बैठक में क्षेत्रान्तर्गत तैनात विभागीय अधिकारियों के साथ ही क्षेत्राीय विधायक एवं सभापति नगर परिषद व पंचायत समिति जवाजा प्रधान को भी आमंत्रित किया गया है।
–00–
बाल विवाह पर नज़र रखने हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित
ब्यावर, 28 अप्रैल। क्षेत्रा में पीपल पूर्णिमा तक बालविवाह पर कड़ी नजर रखने केलिए कन्ट्रोल रूम बनाये गए हैं। उपखण्ड कार्यालय ब्यावर में स्थापित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 01462-257336 जबकि तालुका सेवा समिति ब्यावर के कन्ट्रोल रूम के नम्बर 01462-250305 हैं। इसके अलावा टोलफ्री नम्बर 1098 है।
एसडीओ भगवती प्रसाद के अनुसार इन नम्बरों पर बाल-विवाह होने संबंधी जानकारी अथवा सूचना प्राप्त होतेही प्रशासन द्वारा अविलम्ब कदम उठाते हुए बाल-विवाह आयोजन रूकवाने केलिए त्वरित एवं ठोस कार्यवाही की जाएगी।
–00–
पेंशनर्स हेतु डिजीटल जीवन प्रमाण पत्रा सुविधा
ब्यावर/अजमेर। राज्य सिविल एवं पारिवारिक पेंशनर्स के लिए डिजीटल जीवन प्रमाण पत्रा की सुुविधा लागू की जाएगी। जिसके तहत जिले के पेंशनर्स बिना बैंक जाये आधार बायोमेट्रिक पहचान द्वारा अपने निवास, कॉमन सर्विस सेन्टर अथवा मोबाईल से बैंक को डिजीटल जीवन प्रमाण पत्रा प्रस्तुत कर सकेंगे।
अतिरिक्त कोषाधिकारी (पेंशन) के अनुसार बजट घोषणा वर्ष 2015-16 की पालना में राज्य सिविल एवं पारिवारिक पेंशनर्स के लिए डिजीटल जीवन प्रमाण पत्रा सुविधा लागू की जा रही है। जिसके तहत जिले के सभी पेंशनर्स को अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी पेंशन संवितरण एजेन्सी, संबंधित बैंक, ब्रांच, कोष व उपकोष को उपलब्ध कराना है, जिससे पेंशन भुगतान हेतु खोले गए बैंक खातों को आधार नम्बर से लिंक किया जाएगा।
बैंकर्स द्वारा जिन पंेशनर्स के पास एसएमएस ट्रांजेक्शन सुविधा है, उनको एसएमएस के माध्यम से आधार नम्बर को बैंक खाते से लिंक करने की सूचना दी जाएगी। कोष व उपकोष स्तर से पेंशन का प्रथम भुगतान करते समय पेंशनर्स से उनका आधार नम्बर प्राप्त करके उसका अंकन संबंधित डाटाबेस में किया जाएगा। उक्त नियमों की पालना रिपोर्ट समस्त उपकोषाधिकारी व संबंधित विभागों को 30 अप्रेल 2015 तक सुनिश्चित करनी आवश्यक है।

error: Content is protected !!