100 स्मार्ट सिटी को कैबिनेट की मंजूरी…!केंद्रीय कैबिनेट ने 100 स्मार्ट सिटी प्रॉजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है।स्मार्ट सिटी प्रॉजेक्ट पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन का अहम हिस्सा है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट में स्मार्ट सिटीज बनाने के लिए 7,060 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने का वादा किया था।मोदी चाहते हैं कि ऐसी स्मार्ट सिटी बसाई जाए जहां 24 घंटेआवश्वयक सेवाएं नागरिकों को उपलब्ध हो, लोगों को टेक्नॉलजीआधारित गवर्नेंस मिले और सर्विसेज की टेक्नॉलजी से निगरानी की जाए। इसके अलावा स्मार्ट सिटी में वाई-फाई जोन और मनोरंजन के स्थलों समेत हाई क्वॉलिटी का सोशल इंफ्रास्ट्रक्चरउपलब्ध कराना भी योजना में शामिल है।सभी स्मार्ट सिटी का एक बहुत ही अहम फीचर सभी सूचनाओं तक नागरिकों की पहुंच होगी यानी नागरिकों को उनकी मांग पर गवर्नेंस से संबंधित सूचनाएं प्रदान की जाएंगी। भले ही यह शहर से संबंधित कोई खास डेटा हो या म्यूनिसिपल बॉडीज द्वारा उठाए गए कदमों या परिवहन जैसे विभिन्न सर्विस प्रवाइडरों से संबंधित सूचनाएं हों। यह सूचनाएं इंटरनेट, मोबाइल ऐप्स, रेडियो, टी.वी., प्रिंट मीडिया आदि के माध्यम से प्रदान की जाएंगी।__नाथू शर्मा, पुष्कर।
