अन्दरकोट पंचायत ने किया अधिकारियों व मीडियाकर्मियों का सम्मान

यह सामूहिक विचार आज सांयकाल अन्दर कोट पंचायत अन्दर कोटियान द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में ख्वाजा साहब की खिद्मत करने वालों एवं अन्य संस्थाओं के नुमांईंदों ने रखे।
समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चैधरी ने कहा कि जायरीन की खिद्मत के लिए प्रशासन द्वारा किए गए सभी इंतजामत सभी के सहयोग से ही संभव हो पाए। उन्होंने प्रशासनीक व्यवस्थाओं में सहयोग देने और उर्स मुबारक के पश्चात सभी का सम्मान करने के लिए अन्दर कोट पंचायत सहित अन्य सभी संस्थाओं के प्रति शुक्रिया अदा किया। उन्होंने अधिकारियों के प्रयासों की तारीफ की जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके गरीब नवाज के उर्स में व्यवस्थाओं को अंजाम दिया।
उर्स मेला मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव ने कहा कि गरीब नवाज के उर्स की व्यवस्थाओं में अजमेर के प्रत्येक नागरिक और संस्था का सहयोग रहा है। जिसे वे कभी भुला नही सकते। उन्होंने अन्दर कोट पंचायत के पदाधिकारियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
नगर निगम के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीणा ने कहा कि यह तो ख्वाजा साहब का ही रहम और करम है कि उर्स में सभी लोग मिलकर यहां आने वाले मेहमानों का इस्तबाल करते हैं। नगर निगम सहित सभी विभाग पूरी मेहनत के साथ मेहमानों की सेवा के लिए जुट जाते है। उन्होंने कहा कि यहां से जाने वाला हर जायरीन ख्वाजा साहब के प्यार मौहबत, भाईचारा व मानवता के संदेश को लेकर जाते है।
सम्मान समारोह को सूचना एवं जन संपर्क विभाग के उप निदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी ने भी संबोधित किया और कहा कि गरीब नवाज की चैकट पर हाजरी देने वाले हर जायरीन अपनी झोली भरकर खुशी-खुशी यहां से अपने घर को जाते है।
पंचायत अन्दर कोटियान के सदर श्री मंसूर खान ने सर्वे श्री महेन्द्र सिंह चैधरी, हरफूल सिंह यादव, सी.आर.मीणा, प्यारे मोहन त्रिपाठी सहित सभी मेहमानों को साफा बंधाया, आॅडिटर एस.एल.अकबर ने सभी की गुल पोशी की । इस मौके पर मीडियाकर्मियों सहित सभी विभागों के अधिकारियों की दस्तारबंदी की। नगर निगम की आयुक्त श्रीमती सीमा माहेश्वरी को चुनरी ओढ़ाई।