सड़को के पेचवर्क के नाम पर ए डी ए ने की लीपापोती

लोगो में रोष, काम रुकवाया
12तीर्थनगरी पुष्कर में एक बार फिर ए डी ए के काम की खुलेआम पोल खुल गई जब लीपापोती कर सड़को पर पेचवर्क किया जा रहा था तो लोगो ने इसका जमकर विरोध करते हुए काम रुकवा दिया मामले की जानकारी मिलते ही पार्षद कमल रामावत ने मोके पर पहुंचकर ठेकेदार की जमकर खिंचाई की पेचवर्क में रोलर की जगह डम्पर से ही डामर को समतल किया जा रहा था ।तथा गड्डो को पूरा नही भरकर सिर्फ डामर बिछा कर लीपा पोती की जा रही हे।
लोगो के विरोध और सोशिल मिडिया की खबर से ए डी ए ने तुरन्त भेजा रोलर।
अनिल पाराशर, पत्रकार

error: Content is protected !!