राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने गोमती- उदयपुर फोरलेन निर्माण के दौरान राजनगर के सनवाड़ चौराहे तक किलोमीटर 204+069 तक ब्रिज को ओपन रखा जाए। भाजपा मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की आम जनता और व्यापारियों की परेशानी को देखते हुए सांसद राठौड़ ने केंद्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और नेशनल हाइवे आथॉरिटी से इस सीधा संवाद कायम कर आम जनता की समस्या को रखते हुए कहा की राजसमन्द जिला मुख्यालय हे जिससे कई छोटे छोटे गावों और कस्बों का सीधा जुड़ाव हे इसके साथ ही व्यापारी वर्ग भी जुड़ा हुआ हे अगर ब्रिज बंद रहता हे तो व्यवहारिक नही होगा इसलिए इसको ओपन रखना अति आवश्यक हे।
