अजमेर 30 जून। गांधी भवन अजमेर स्थित अजयमेरु प्रेस क्लब की वेबसाइट का ल¨र्कापण मंगलवार द¨पहर एमडीएस विश्वविद्यालय के कुलपति प्र¨फेसर के सी स¨डाणी ने किया। इस म©के पर उन्ह¨ंने कहा कि आज के वक्त की सबसे बड़ी जरुरत आॅनलाइन सिस्टम की है। यूनिव£सटी ने अपने काम काज क¨ आॅनलाइन किया परिणामस्वरूप एक भी गलती सामने नह° आई। पूरा सिस्टम त्राुटिरहित ह¨ गया। उन्ह¨ंने कहा कि प्रेस क्लब की वेबसाइट भी अजमेर व अजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्य¨ं के लिए कारगर साबित ह¨गी।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष डाॅक्टर रमेश अग्रवाल ने वेबसाइट के बार म विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वेबसाइट पर शहर एवं प्रदेश से जुडी कई महत्वर्पूण जानकारिया म©जूद ह¨ंगी। क्लब के उपाध्यक्ष एस पी मित्तल ने सभी आगंतुक¨ं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डाॅक्टर अग्रवाल के नेतृत्व म क्लब ने कई महत्वर्पूण गतिविधियां की है। र्कायक्रम का संचालन उपाध्यक्ष प्रताप सिंह सनकत ने किया। क्लब परिसर में आयोजित समारोह में नगर निगम के मेयर कमल बाकोलिया, अजमेर शहर बीजेपी के अध्यक्ष अरविन्द यादव, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र सिंह रलावता, नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉक्टर श्रीगोपाल बाहेती, धर्मेश जैन, अजमेर जिला बार असोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश टंडन, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक प्यारेमोहन त्रिपाठी, पार्षद संपत सांखला, नीरज जैन, लॉयन्स क्लब उमंग महेंद्र जैन मित्तल व अतुल पाटनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे । प्रेस क्लब कार्यकारिणी के नरेंद्र चौहान, राजेंद्र गुंजल, कमल वरियानी, सूर्य प्रकाश गांधी, सुरेश कासलीवाल, डॉक्टर अशोक मित्तल, गिरधर तेजवानी, राजेंद्र हाडा, राजेंद्र गाँधी, सतीश शर्मा, विनीत लोहिया, चंद्रशेखर आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया ।
विजय कुमार हंसराजनी
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2015/06/ajaymeru-press-club.jpg)