चाइल्ड लाइन ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया स्थापना दिवस

DSCN8352चाइल्ड लाइन के सहयोगी संगठन राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था के द्वारा चाइल्ड लाइन का चौथा स्थापना दिवस धुमधाम के साथ मनाया गया।
चाइल्ड लाइन केन्द्र समन्वयक नानूलाल प्रजापति के अनुसार राज. उच्च प्राथमिक विद्यालय घी मण्डी छोटी नागफनी के बच्चों के साथ केक काटकर चाइल्ड लाइन का चोथा स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जयबहादुर माथुर ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए माता पिता व गुरूजनों का आदर करते हुए अच्छी आदतें सीखने पर जोर दिया। केन्द्र समनवयक नानूलाल प्रजापति ने चाइल्ड लाइन के कार्यों के बारे में जानकारी दी। शहर समन्वयक कुषाल सिंह रावत ने बाल अधिकारों के बारे में बताया।
चाइल्ड लाइन टीम की ललिता प्रजापति, वनिता पंवार, राजेन्द्र पंवार, प्रेमनारायण शर्मा, विक्रम सिंह, धर्मेन्द्र सिंह ने बच्चों के साथ कई प्रकार की रोचक खेल गतिविधियॉ की एवं बच्चों ने नाटक, कहानी, गीत, कविताएं आदि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन रामेष्वर प्रजापति ने किया।
कार्यक्रम में मीनू स्कूल चाचियावास की प्रधानाध्यापिका श्रीमति पद्मा चौहान एवं सेन्टर इन्चार्ज तरूण शर्मा ने भी बच्चों को बाल अधिकारों के बारे में बताया। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ ने सहयोग किया।

नानूलाल प्रजापति
केन्द्र समन्वयक
चाइल्ड लाइन अजमेर
मो. न. 9829945446

error: Content is protected !!