अजमेर / करनी षुटिंग लोहागल में चली 5 दिवसीय करनी षुटिंग चैम्पियनषिप में 10 मीटर एयर राईफल प्रतियोगिता में संस्कृति दा स्कूल की छात्रा मुमल वैष्णव ने जीत हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इससे पूर्व भी मुमल षुटिंग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजय हासिल कर चुकी हैं।
