विकलांग दम्पति को रोडवेज बस के कंडेक्टर ने उतारा बस से

IMG-20150719-WA0399कहते हे की कलयुग में इंसान कितने नीचे गिर जायेगा जिसकी न तो हम कल्पना कर सकते हे और नही सोच सकते ऐसा लगता हे की इंसानियत नाम की कोई चीज अब दुनिया में खत्म हो चुकी हो ऐसा ही कलयुग के एक इंसान का रूप पुष्कर में देखने को मिला जिसने इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए एक विकलांग दम्पति को बस में बिठाने से इंकार करते हुए बस से नीचे उतार दिया।करीबन दो घंटे से पुष्कर के नए बस स्टेण्ड पर बस का इंतजार कर रहे जयपुर के विकलांग दम्पति अशोक अग्रवाल और पुष्पा अग्रवाल जोधपुर से जयपुर जा रही जोधपुर डिपो की बस RJ-19-4446 में बेठे लेकिन परिचालक जयप्रकाश ने यह कहकर निचे उतार दिया की विकलांग इसमें नही बेठ सकते आप दूसरी बस में आये विकलांग दम्पति ने काफी हाथा जोड़ी करी लेकिन परिचालक माना नही और उन्हें बस से निचे उतार दिया । बुकिंग में टिकट काटने वालो ने बताया की इस बस स्टैंड पर मात्र गिनी चुनी बसे आती हे सभी बसे बस स्टैंड नही आकर सीधी निकल जाने से यात्रियों को काफी परेशानियो का सामना करना पड रहा हे कहि बार तो दो दो घण्टे तक भी बस स्टैंड में बसे नही आती हे। विकलांग दम्पति भी करीबन दो घंटे से बस का इंतजार कर रहा था परिचालक को मेने भी बिठाने को कहा लेकिन वो माना नही और इन्हें उतारकर रवाना हो गया।वंहा मौजूद लोगो ने भी इसका विरोध किया था पर परिचालक ने किसी की भी नही सुनी।
अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर

error: Content is protected !!