पुलिस थाना क्लॉक टावर में जितेन्द्र सिंह उ.नि. ने अपनी वापसी पर धारा 16/54 आब. अधि में आरोपी हेमन्त उर्फ गोदी पुत्र भगवान दास जाति सिन्धी उम्र 32 साल निवासी माली मोहल्ला अजमेर के खिलाफ मु.न. 169/15 धारा 16/54 आब. अधि. में दर्ज किया।
पुलिस थाना क्लॉक टावर में रामकुमार स.उ.नि. ने मोहम्मद सलीम मोमान पुत्र मोहम्मद सलीम जाति मुसलमान निवासी लोंगिया हॉस्पिटल के पास देहली गेट थाना गंज के विरूद्ध धारा 4/6 राज. ध्वनि प्रदूषण नियन्त्रण अधि. में प्रकरण दर्ज किया।
