अभिनव पहल से प्रेरित होकर किया जनाना हॉस्पीटल में वृक्षारोपण

बोहरा दम्पति ने रिटायरमेन्ट पार्टी के बजाय लिया पॉच सौ पोधे लगाने का अभिनव-संकल्प
Zp ajmer  (2)अजमेर 30 जुलाई। महात्मा गांधी नरेगा योजना द्वारा राजकीय भवनों में वृक्षारोपण करने की अभिनव पहल योजना से प्रेरित होकर जिला परिषद लेखाधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए रमेश बोहरा ने राजकीय जनाना चिकित्सालय अजमेर मे डेढ़ लाख की लागत से पोधे एवं जानवरो से सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाकर जनाना अस्पताल परिषर को हरा भरा बनाने का अभिनव संकल्प लिया है।
जिला परिषद सहायक वन सरक्षंक गजेन्द्रसिंह पंवार ने बताया कि गुरूवार को अभिनव पहल के तहत राजकीय भवनो में वृक्षारोपण की योजना को बढ़ावा देने एवं लेखाधिकारी रमेश बोहरा ने सेवानिवृति पर पॉच सौ पोधे लगाकर पांच साल तक देखरेख करने के संकल्प को साकार करते हुए गुरूवार को राजकीय जनाना चित्सिालय में पौधरोपण किया। प्रथम चरण के बोहरा दम्पति द्वारा गुरूवार को जनाना अस्पताल में हुए वृक्षारोपण में नीम एवं गुलमोहर के पोधे लगाने में जिला परिषद के सहायक वन सरक्षंक गजेन्द्रसिंह पंवार, पीओ पुरूषोत्तम सैनी द्वारा पौध रोपण में तकनीकी रूप से योगदान दिया। सेवानिवृत लेखाधिकारी रमेश बोहरा के इस फैसले में उनकी पत्नी ने भी सक्रियता दिखाते हुए पति की इस मुहिम में पिछले सात दिनों से जनाना अस्पताल में मजदूरों के साथ खुद भी पौधरोपण की तैयारियों में जुटी हुई है।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आईईसी, महानरेगा
जिला परिषद्, अजमेर
मोबाईल स.-9530300419, 9829357770

error: Content is protected !!