एक अगस्त से शुरू होंगे निकाय चुनाव के नामांकन

Nagar Nigam election 2015अजमेर 30 जुलाई । जिला निर्वाचन कार्यालय ने अजमेर जिले में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है। चुनाव के तहत एक अगस्त को लोक सूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्रा लेना शुरू कर दिया जाएगा। चुनाव से संबंधित कार्यक्रम तय कर लिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि नामांकन पत्रा एक अगस्त से 5 अगस्त तक लिए जाएंगे। इसके पश्चात 6 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 8 अगस्त तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। निर्वाचन कार्यालय द्वारा 9 अगस्त को चुनाव चिन्हों का आंवटन किया जाएगा तथा 17 अगस्त को प्रातः 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
उन्होंने बताया की 20 अगस्त को प्रातः 8 बजे से मतगणना होगी। नगर निगम के महापौर, नगर परिषद के सभापति एवं नगर पालिकाओं के अध्यक्षों का चुनाव भी 21 अगस्त तथा उपमहापौर, उपसभापति एवं उपाध्यक्षों का चुनाव 22 अगस्त को होगा। सभी जगह ई.वी.एम. से मतदान होगा। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 20 जुलाई को कर दिया गया है।
डाॅ. मलिक ने बताया कि मतदान दलों को प्रथम प्रशिक्षण 10 अगस्त को दिया जाएगा। इसी तरह 12 अगस्त को मतदान केन्द्रों के लिए इलेक्ट्रोनिक मशीनों का रेण्डमाइजेशन, 13 अगस्त को डाक मतपत्रा संबंधी प्रार्थना पत्रा जमा कराने की अन्तिम तिथि, इसी दिन चुनाव के लिए ई.वी.एम. सील करना, 15 अगस्त को शाम 5 बजे बाद चुनाव प्रचार रोकना तथा 15 अगस्त को मतदान दलों को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!