स्कूल में दूषित पानी पीने से 300 बच्चे बीमार

राजस्थान के अलवर जिले में मुण्डावर के चिरूणा गांव के एक निजी विद्यालय के करीब 300 बच्चे दूषित पानी पीने से बीमार हो गए। बच्चों को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। 4 बच्चों को अलवर रैफर किया गया। सभी खतरे से बाहर हैं।

चिकित्सा विभाग ने पानी का नमूना लेकर टंकी सील कर दी है। डीईओ ने जांच टीक गठित की है। करीब एक हजार बच्चों वाले विमल उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुबह स्कूल आने के बाद बच्चों ने टंकी से पानी पिया और इसके कुछ ही देर बाद उन्हें उल्टी और चक्कर आने शुरू हो गए। इस पर दो शिक्षकों ने पानी पिया तो उन्हें पानी में अजीब सी गंध आई। उन्होंने विषाक्त पदार्थ मिला होने की आशंका जताई। इसी दौरान उन शिक्षकों की भी तबीयत बिगड़ गई।

स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक और बच्चों को तत्काल सामुदायिक अस्पताल पहुंचा प्रशासन को सूचित किया।

जिला कलेक्टर ने बताया कि स्कूल की टंकी से पानी का नमूना लेकर टंकी को सील करा दिया गया है। जांच रिपोर्ट के बाद ही बच्चों के बीमार होने का कारण पता लगेगा।

error: Content is protected !!