अजमेर। सत्र 2015-16 में बी.एड. पाठ्यक्रम में लगभग 90000 सीटों पर प्रवेश हेतु पी.टी.ई.टी. काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन दिनांक 18 AUGUST से प्रारंभ किया जा रहा है।
पी.टी.ई.टी. समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि इस वर्ष पी.टी.ई.टी. परीक्षा 2015 में लगभग 2.83 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें से 2.71 लाख अभ्यर्थी पी.टी.ई.टी. परीक्षा में प्रविष्ठ हुए थे। परिक्षा परिणाम पूर्व में जारी किया जा चुका है।
जिन महाविद्यालयों को राज्य सरकार द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं एन.सी.टी.ई. द्वारा मान्यता दी जा चुकी है एवं सम्बंधित विश्वविद्यालय द्वारा सम्बद्धता एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जा चुका है ऐसे महाविद्यालयों को प्रथम चरण में की जाने वाली काउंसलिंग में सम्मिलित किया जायेगा।
समन्वयक प्रो. बी.पी.सारस्त ने बताया कि अभ्यर्थी दिनांक 18 सितम्बर से 25 सितम्बर के मध्य पी.टी.ई.टी. की वैबसाईट www.ptet2015.com & www.ptet2015.org पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं तथा ऑनलाईन काउंसलिंग के माध्यम से महाविद्यालय हेतु विकल्पों का चयन दिनांक 18 सितम्बर से 27 सितम्बर 2015 के मध्य किया जा सकता है।
अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन हेतु शुल्क रू. 3000/- आई.सी.आई.सी. बैंक की शाखा में चालान के माध्यम से जमा करवाना होगा। अभ्यर्थी शुल्क जमा करवाने के पश्चात् काउंसलिंग हेतु अपने विकल्प दे सकेंगे।
प्रथम काउंसलिंग पश्चात् आवंटित महाविद्यालयों की सूचना अभ्यर्थियों को ऑनलाईन ही दिनांक 10.09.2015 को उपलब्ध करवाई जायेगी।
श्री सारस्वत ने बताया कि अभ्यर्थियों हेतु विकल्प देने की कोई सीमा नहीं है। अभ्यर्थी वैबसाईट पर ऑनलाईन उपलब्ध महाविद्यालयों की सूची में से जितने चाहे विकल्प भर सकता है। इस हेतु वह अपनी पसंद के 5 जिलों के चयन के साथ ही राजस्थान के किसी भी महाविद्यालय में प्रवेश हेतु विकल्प भी दे सकेगा।
उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक रजिस्ट्रेशन करवाएंगे उन्हीं में से प्रथम, द्वितीय तथा अन्य काउंसलिंग की जाएगी। रजिस्ट्रेशन किये जाने हेतु निर्धारित तिथि के बाद पोर्टल नहीं खोला जावेगा।
श्री सारस्वत ने बताया कि महाविद्यालयों की सुविधार्थ वैबसाईट पर ऑनलाईन लॉगिन हेतु पोर्टल भी खोला गया है जिसमें वह अपने महाविद्यालय से सम्बंधित सभी सूचना अपडेट कर सकते हैं। तथा लगभग 600 महाविद्यालयों द्वारा ऑनलाईन लॉगिन करके पोर्टल पर अपनी प्रोफाईल अपडेट कर दी गई है। अपडेट प्रोफाईल के आधार पर दस्तावेजों की जांच के पश्चात् महाविद्यालय को काउंसलिंग में सम्मिलित किया जा सकेगा।
समन्वयक पी.टी.ई.टी. 2015
2 thoughts on “पी.टी.ई.टी. 2015 की काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारंभ”
Comments are closed.
287 MA OBC NUMBER AGAYA GA WHAT
SIR MARA OBC MA 287MA COLLAGE MILL GAYA GA WHAT COUNCLLING ID NO.175476