देश एवं समाज के विकास में भागीदार बनें -प्रबंध निदेशक

21 डिस्काॅम कर्मी सम्मानित
15-8-15अजमेर, 16 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डिस्काॅम मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया तथा उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए 21 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्रा एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया।
डिस्काॅम मुख्यालय पर आयोजित समारोह में प्रबंध निदेशक ने अपने उद्बोधन में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे अपने कार्याें से देश एवं समाज के विकास में भागीदार बनें। वे आज के दिन यह संकल्प लें कि निगम की लापरवाही से कोई विद्युत दुर्घटना घटित न हों। साथ ही अवकाश के दिनों की एवज में प्रति कार्य दिवस के अतिरिक्त कार्य कर देश, समाज एवं डिस्काॅम को प्रगति के पथ पर आगे लें जाए।
इस मौके पर सचिव (प्रशासन) श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने सभी से कुरीतियाँ छोड़नें तथा सही मार्ग पर चलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमें आजादी तो मिली है लेकिन अभी भी कुरीतियों के कारण हम पिछड़े हुए है इसके लिए शिक्षा का प्रसार कर देश को आगे बढ़ाने मंे सहयोग करें।
इस मौके पर प्रबंध निदेशक ने डिस्काॅम के अधिशाषी अभियंता (एमटी) मकराना श्री बी.एल. गुप्ता, अधीक्षण अभियंता (पवस) चित्तौड़गढ़ के फीडर मैनेजर श्री खुश सिंह, सहायक अभियंता (पवस) आसपुर के श्री बिजय कुमार शर्मा, सहायक अभियंता (पवस) खेतड़ी नगर कार्यालय की कनिष्ठ अभियंता श्रीमती शर्मिला कुमारी, सहायक अभियंता (पीएच-प्रथम) उदयपुर कार्यालय की कनिष्ठ अभियंता श्रीमती योगिता सिंह राजावत, सहायक अभियंता (ग्रामीण) बांसवाड़ा कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता श्री राहुल कुमार द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता (योजना) अजमेर कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता श्री जितेन्द्र चावला, सहायक अभियंता (पवस) पीपरड़ा कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता श्री नितेश लोढ़ा, मुख्य लेखाधिकारी (एटीबी) कार्यालय के लेखाकार श्री मनीष मिठानी, संभागीय मुख्य अभियंता (झुंझुनूं जोन) कार्यालय के लेखाकार श्री शेर सिंह मान, मुख्य लेखाधिकारी (आईए) कार्यालय के कनिष्ठ लेखाकार श्री दीपक शर्मा, अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक श्री पन्ना लाल वर्मा, टीए टू एमडी कार्यालय से विधी सहायक-सीसीसी श्री योगेन्द्र कुमार पाराशर, मुख्य अभियंता (वाणिज्य) कार्यालय की वाणिज्यिक सहायक-प्रथम सुश्री नेहा मित्तल, सचिव (प्रशासन) कार्यालय से कनिष्ठ लिपिक श्री हितेन्द्र शर्मा, संभागीय मुख्य अभियंता (उदयपुर जोन) कार्यालय से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री गौतम साल्वी, सहायक अभियंता (ग्रामीण) डूंगरपुर कार्यालय के तकनीकी सहायक श्री हुकुम सिंह गुर्जर, सहायक अभियंता (पवस) शास्त्राी नगर कार्यालय से डब्ल्यू एम-प्रथम श्री सुरेश भायला, सहायक अभियंता (पवस) करेड़ा कार्यालय से हेल्पर प्रथम श्री विक्रम सिंह, सहायक अभियंता (पवस) मांगरोल से हेल्पर प्रथम श्री अजय कुमार तथा सहायक अभियंता (पवस) केकड़ी कार्यालय से तकनीकी सहायक श्री विजय कुमार को सम्मानित किया।
इस मौके पर निदेशक (वित्त) श्री एन. के. माथुर, संभागीय मुख्य अभियंता श्री बी. एस. रत्नू (अजमेर जोन), मुख्य अभियंता श्री बी. एम. भामू (वाणिज्य), श्री डी.के. शर्मा (आई.टी.), श्री एच. एस. मीणा (टी.डब्ल्यू/एम.एम.), मुख्य लेखाधिकारी श्री एम.के. जैन (राजस्व), श्री एस. एम. माथुर (एटीबी), उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी सहित समस्त अधीक्षण अभियंता एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!