तंवर पर गहलोत का ठप्पा होने से कटा टिकट

mahendra tanwar 1पूर्व मनोनीत पार्षद महेन्द्र तंवर पर पूर्व मुख्यमंत्री अषोक गहलोत का ठप्पा होने के कारण मिलता हुआ टिकट कट गया। उन्हें इस बात का दुख है कि भले ही वे गहलोत के समर्थक रहे हैं, मगर पिछले काफी समय से प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के कार्यक्रमों में षिरकत करते रहे, फिर भी उनका टिकट काट दिया गया। यदि उनकी निष्ठा पायलट के प्रति नहीं होती तो वे क्यों उनके कार्यक्रमों में जाते। बहरहाल, टिकट कटने से दुखी तंवर भाजपा में चले गए। अब सवाल ये उठता है कि भाजपा में रहते हुए उनकी गहलोत के प्रति आस्था का क्या होगा। वैसे बताते हैं कि उनकी नाराजगी का फायदा उठाते हुए भाजपा ने उन्हें अपनी ओर खींच लिया है। साथ ही ये भी चर्चा है कि उन्हें मनोनीत काउंसलर बनाने का वादा किया गया है। अब देखने वाली बात ये है कि क्या वाकई ऐसा हो पता है।

error: Content is protected !!