ब्यावर, 22 अगस्त। सारस्वत समाज की ओर से संगठन के प्रचार मंत्री अमित सारस्वत का सम्मान किया गया। समाज अध्यक्ष सुरेश ओझा ने सारस्वत को माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र भेंट किया। ओझा ने कहा कि होनहार युवा प्रतिभा पर समाज को गर्व है। सभी को सकारात्मक सोच के साथ रचनात्मक कार्य करना चाहिए। गौरतलब है कि अमित सारस्वत को हाल ही उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशासन की ओर से उपखण्ड स्तर पर सम्मानित किया गया है। इस मौके पर समाज सचिव कमलकांत ओझा, कोषाध्यक्ष रामनिवास जोशी, सत्यनारायण शर्मा, अशोक सारस्वत, सुमित सारस्वत, आशीष, मयंक, अभिषेक, साधना, कलावती, चांदनी, गायत्री सहित समाज सदस्य मौजूद थे।
