तीर्थराज पुष्कर के समाचार

pushkar news(1) मोटरसाइकल मागकर ले जाना भारी पड़ा लोगो ने की जमकर धुनाई ——–रामधाम के पास आज एक मोटरसाइकल शो रुम से 5 मिनट का नाम लेकर मोटरसाइकल मांगना दो युवको को उस वक्त भारी पड़ गया जब वो शाम तक वापिस नही लोटने से मोटर साइकल मालिक के माथे में चिंता की लकीरे छा गई और अपनी गाड़ी को ढूढने निकल पड़े उसी दोरान खबर आई की दोनों युवक तिलोरा में मोटर साइकल का एक चाय की दुकान पर सोदा कर रहे हे मोटर साइकल मालिक तुरंत वंहा पहुंच गया और दोनों युवको को पकड़कर पुष्कर लाये और लोगो ने कपड़े खोलकर जमकर धुनाई की और पुलिस को फ़ोन किया लेकिन लोगो ने कहा की अपनी तो गाड़ी मिल गई पुलिस के लफड़े में मत पड़ो इसलिए लोगो ने पुलिस आने के पूर्व दोनों को चेतावनी देकर भगा दिया। युवको का नाम हनुमान नाथ पुत्र भोलानाथ निवासी नागेलाव और सांवरा पुत्र प्रभु रावत डांग निवासी बताया गया।

(2)पुष्कर सहित आस पास के गाँवो की सभी निजी विधालय रहे आज बंद।

(3)राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में आज शिक्षक दिवस और जन्माष्टमी का उत्सव हर्ष और उल्लास के साथ मनाया।

(4) मंदिरों की नगरी में कल जन्माष्टमी पर्व हर्ष उल्लास के मनाया जायेगा।

(5)पुष्कर में यात्रियों की भारी आवक बसों की कमी के कारण भीषण गर्मी में बसों का घंटो धुप में रहकर करना पड़ रहा हे इंतजार।

(6)तीर्थ नगरी में आये अच्छे दिन आज बिजली की दिन भर चली आँख मिचोली गर्मी में लोगो का हुआ हाल बेहाल ।अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर ।

error: Content is protected !!