झांसा देकर जेवरात ले जाने वाले 2 जालसाज गिरफ्तार

चैन, पेण्डल, अगुंठी को साफ करने का झांसा देकर उतरवाने का प्रकरण
crime newsपुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाये गये विषेष अभियान के पुलिस थाना क्रिंष्चनगंज मे कोटड़ा महाराणा प्रताप नगर मे के लगभग दो युवक चन्द्रभूषण शर्मा के घर पहुंचे व अपने आपको प्रिल कम्पनी की ओर से बर्तन साफ करने का कहकर झांसे मे लेकर बर्तन साफ करके दिखायेे व चांदी की पायल साफ करके दिखाई उसके बाद चन्द्रभूषण शर्मा की पुत्र-वधु रूचि शर्मा के गले मे पेहनी चैन, पेण्डल, अगुंठी को साफ करने का झांसा देकर उतरवाकर टीपन बॉक्स मे रखा व हल्दी पानी मंगाकर टीपन बॉक्स मे डालकर 10 मिनट तक गर्म करने के लिऐ कहते हुऐ वापस आने की कहकर झांसे से जेवरात व पर्स लेकर चले गये मुकदमा नम्बर 397/15 मे दर्ज कर तलाश माल मुल्जिमान शुरू की गई।
क्रिंष्चनगंज थाना स्तर पर थानाधिकारी पूर्णाराम के नेतृत्व मे एक टीम उदयलाल सउनि, गोपालसिंह रतनसिंह का गठन कर तत्परता से तलाश माल मुल्जिमान शुरू की गई। दौराने इस तरह की वारदात करने वाले न्यू अम्बाबाड़ी कॉलोनी थाना अलवरगेट अजमेर मे देखे गये है इस पर संदिग्ध शख्स अमन कुमार पुत्र सुरेश शाह जाति ठठेरा उम्र 21 साल निवासी पंचगच्छिया थाना गोपालपुर जिला भागलपुर बिहार हाल न्यू अम्बाबाड़ी धोबीघाट के पिछे थाना अलवरगेट अजमेर व राजू उर्फ मनिष पुत्र टून्नूशाह जाति ठठेरा उम्र 25 साल निवासी तुलसीपुर थाना जमुनिया जिला भागलपुर बिहार की तलाश कर गहनता से पूछताछ की गई। तो सारा मामला उजागर करते हुऐ उक्त वारदात करना कबूल किया। दोनो को मुकदमा मे गिरफ्तार कर झांसा देकर ले गये जेवरात सोने की चेन, पेण्डल, व सोने की अंगुठी एवं चुराये गये पर्स को बरामद किया गया है। वारदात का खुलासा कर मुल्जिमान को गिरफ्तार कर माल बरामद किया गया।

अपहरण के मुकदमें में वांछित आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज मुकदमा संख्या 147/15 धारा 342,363 आई.पी.सी. में वांछित अभियुक्त मनीष शर्मा पुत्र मोहनलाल जाति ब्राहमण उम्र 21 साल नि. अम्बा कॉलोनी संजयगन चौराहा अजमेर को गिरफ्तार किया गया।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ व सटटा करते चार गिरफतार
पुलिस अलवर गेट मे दिनेश कुमार थानाधिकारी समुन्द्र सिह ,सिया सिह नरेन्द्र सिह के , अलवरगेट चौराहे पहुचे जहॉ पर मुखबिर खास ने मन् थानाधिकारी को ईत्तला मिली की नगरा भैरूजी के मन्दिर के पास एक लडका सटटा पर्ची काट कर खाईवाली कर रहा है ् उनि0 जाप्ता के पहुचे और सादा वस्त्र धारी नरेन्द्र सिह को ग्राहक मामूर कर नम्बरी नोट हस्ताक्षर शुदा देकर भेजा जिसने सटटा लगाकर सिर पर हाथ फैरने का ईशारा किया तो जाप्ता के पहुचकर उक्त व्यक्ति को जाकर पकडा और नाम पता पूछा तो अपना नाम चन्द्र प्रकाश उर्फ रालू पुत्र गंगा सिह उम्र 35 साल जाति कोली निवासी नोनकरण का हत्था जिसकी तलाशी ली तो एक वाल पेन व बाये हाथ मे सअटा पची्र मिली सटटा पर्ची के उपर मधुर व अंक 8 पर 200 अंक 7 पर 300 व अंक 5 पर 200 अंक 3 पर 400 व अंकत 2 पर 100 व शख्स के पेन्ट की पेीछे की जेब मे रकम सटआ कुल 1200 रूमये मिले व लघु हस्ताक्षर शुदा नोट 100 भी मिला उक्त व्यक्ति का सार्वजनिक स्थान पर खाई बाली करना व सटटा पर्ची काटना अन्तर्गत 13 आरपीजीओ का अपराध कारित की श्रेणी मे आना पाया जाने से मौके पर ही जुआ रकम सटटा पर्ची को जरिये फर्द जप्त कर थाना आकर उक्त शख्स के प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशों पर कार्यवाही पर पुलिस थाना गांधीनगर थानाधिकारी अजीतसिंह ने अभियान व नाकाबन्दी के दौरान जुआरियो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये सांवतसर हरमाडा चोराहा के पास हलवाई की होटल पर के पास में मुल्जिम 1.किषनलाल पुत्र हीरालाल जाति जाट उम्र 55 साल जाटो की हथाई सांवसर थाना गांधीनगर 2., जहूर मो0 पुत्र इमामबक्स जाति मुसलमान बंजारा उम्र 60साल निवासी सराणा रोड हमदर्दनगर पुलिस थाना गांधीनगर 3. बाबूलाल पुत्र गणपतलाल जाति गवारिया उम्र 58 साल निवासी सांवतसर थाना गांधीनगर को सट्टा पर्ची से खाईवाली करते हुये को गिरफ्तार कर उनके कब्जे सट्टा रकम 2380/- रुपये जप्त कर 230/15 धारा 13 राज0 जुआ में दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना दरगाह मे दशरथ सिह स.उ.नि. जाप्ता द्वारा मुल्जिम टीकमचन्द पुत्र बाबूलाल जाति गवारिया उम्र 21 साल निवासी संजयनगर चोराये के पास थाना गंज अजमेर को मधुषाह गली दरगाह बाजार मे सटटा पर्ची काटते पाये जाने पर रकम सटटा 320 रूप्ये एक सटटा पर्ची व बाल पेन को जब्त किया व अभियुक्त को गिरफतार किया जाकर अभियोग संख्या 115/2015 धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया हरि मोहम्मद जाप्ता द्वारा मुल्जिम लोेकेष पुत्र त्रिलोकचन्द उम्र 19 साल जाति तेली निवासी लाखनकोटडी म मेयो का चोक अजमेर को पतासा गली दरगाह बाजार मे सटटा पर्ची काटते पाये जाने पर रकम सटटा 250 रूप्ये एक सटटा पर्ची व बाल पेन को जब्त किया व अभियुक्त को गिरफतार किया 116/2015 धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया।

स्थाई वांरन्टी मे पांच व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे राज्य स्तरीय विशेष अभियान के तहत दौरान न्यायालय से तारीख पेशी से पिछले 8 साल से फरार चल रहे स्थायी वारन्टी राजीव प्रधान पुत्र शिव शंकर प्रधान जाति ब्राहम्ण उम्र 38 साल निवासी एम 25 सागर विहार कॉलोनी वैशालीनगर अजमेर की तलाश कर सउनि बाबुलाल टेपण, रामप्रकाश ,व राजकुमार ने कस्बा कुचामन सिटी जिला नागौर से दस्तयाब कर थाना पर प्राप्त तीन स्थायी वारन्टो मे गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया जिसको न्यायालय आदेश से जेल भेजा गया।
पुलिस थाना श्रीनगर मे अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस, सीआईडी (अपराध शाखा) राजस्थान, जयपुर के आदेष की पालना में पुलिस अधीक्षक अजमेर के द्वारा चलाये जा रहे उद्घोषित अपराधियों, वांछित अपराधियों व स्टेण्डिंग वांरटियों की गिरफ्तारी हेतु विषेष अभियान के तहत थाना पर लूट के प्रकरण में पिछले 2 वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारण्टी सोहनलाल पुत्र रामूराम जाति बिष्नोई उम्र 21 साल निवासी भीमसागर थाना लोहावअ जिला जोधपुर को को लोहावट जिला जोधपुर से स.उ.नि कुलदीप सिंह . कमलकिषोर, दिलीप के द्वारा गिरफतार किया गया न्यायालय अजमेर में पेष किया जावेगा।

1 पुलिस थाना किषनगढ जिला अजमेर ने तेजाजी चौक किषनगढ मदनगंज थाना मदनगंज जिला अजमेर से स्थाई वारंटी राकेष पुत्र मदनलाल जाति कहार उम्र 35 साल निवासी तेजाजी चौक किषनगढ मदनगंज थाना मदनगंज जिला अजमेर को गिरफतार किया गया।

पुलिस थाना रूपनगढ मे ऑपरेषन चक्रव्युह के दौरान थानाधिकारी प्रकाषचन्द मीणा द्वारा थाना स्थाई वारण्टी प्रभूराम पुत्र नन्दाराम जाति जाट उम्र 37 साल निवासी बावडी थाना मौलासर जिला नागौर को सर/प्रभूराम वगै0 कोर्ट केस नम्बर 194/06 स्थाई वारण्ट के तहत गिरफतार किया गया है।

पुलिस थाना आदर्शनगर अनवर खान पुत्र कमरूद्धीन खान जाति चीता उम्र 37 साल निवासी मालियो की गुवाडी रेल्वे फाटक के सामने मैन रोड हटूण्डी अजमेर

एचएमटी केन्टिन मे कार्यरत कर्मचारियों को बिना नोटिस दिये बाहर निकालने पर केन्टिन कर्मचारियों का क्रमिक अनषन जारी
पुलिस थाना रामगंज मे एचएमटी ब्यावर रोड के केन्टिन के कर्मचारियों को बिना नोटिस केन्टिन से बाहर निकालने पर केन्टिन के कर्मचारी श्री ओमप्रकाष एंव लक्ष्मीचन्द को अजमेर एचएमटी ब्यावर रोड अजमेर में क्रमिक अनषन पर बैठे है।

दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना केकडी मेे 30 वर्षीय पीडिता ने अपने पति के उपस्थित थाना होकर एक ग्राम गुलगांव में सुबह अपने खेत पर मकान पर खाना बना रही थी। जिस वक्त मैं व मेरी पुत्री अकेली थी और मेरा पति गांव में था। इसी बात का फायदा उठाते हुये देवपुरी तह0 शाहपुरा जिला भीलवाडा का निवासी के साथ जान पहचान होने के कारण अक्सर आता जाता रहता था। श्योजीराम पुत्र नामालुम जाति माली (बास कोया) उम्र 45 वर्ष लगभग निवासी देवपुरी शराब के नषे में धुत होकर आया। को पकडकर जोर जबरदस्ती द्वारा मारपीट करते हुये अन्दर ले गया। अन्दर ले जाकर छाछ बिलाने वाली के खम्भे से मेरे हाथ पैर बांध दिये। उसके बाद मेरा ब्लाउज फाड दिया। घाघरा उतार दिया। मुझे पुरी तरह से नंगी कर दी। उसके बाद जबरदस्ती मेरे साथ खोटा काम कर दिया। उसके बाद चाकू निकालकर डराया धमकाया कि अभी तो खोटा काम किया रोज करता रहूंगा। तू मेरा कुछ नहीं बिगाडया के होंठ पर मुक्के से वार किया। जिससे अन्दरुनी चोट कारित हुई। फिर उसके बाद वापस आधा घण्टा चाकू दिखाकर मुझे चार पाहीये बांधकर खोटा काम किया। मेरे चिखने चिल्लाने के बावजूद भी अप्रार्थी मेरे अप्राकृतिक मैथून कारित करता रहा। जिससे मुझे काफी तकलीफ दर्द सहन करना पडा। मेरा घर गांव के बाहर मुझे बचाने के लिये कोई नहीं है। जाते वक्त यह कहा कि तेरी पुत्री को जान से मारने की धमकी दी। जादू ठोने से खत्म करवा दूंगा। तुझे टोंक में टका कर दूंगा। इस बारे में जो तेरे साथ खोटा काम किया है। किसी को बात बताई तो थाना व कोर्ट कचहरी में गयी तो जान से मरवा दूंगा। आदि पर मुकदमा नं0 506/15 धारा 376,377,323,342 आईपीसी में दर्ज किया गया।

मारपीट व मारने कि धमकी व गाली गलौच का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना अलवर गेट मे लक्ष्मी पत्नी हीराराम निवासी अजयपाल नगर धेलाभाटा अजमेर ने उपस्थित थाना होकर की कि लक्ष्मी पत्नी हीराम उम्र 50 साल जाति कोली निवासी म.न.38 लक्ष्मी निवास न्यू टैम्पू स्टैण्ड के पास अजयपाल नगर धोलाभाटा अजमेर मे रेखा मेरी पुत्र वधु है जिसका की मेरे पुत्र के लडाई झगडा चल रहा है से अपनी पीहर जाकर रह रही है तभी से पीहर मे ही थी तथा मेरा पुत्र जो सागरिया मे नोकरी करता है व रहता है उससे भी लडाई झगडा करती है और इसी के चलते हमने मेरे पुत्र व पुत्र वधु को बेदखल भी कर रखा है रेखा व उसकी बहिन मालती व उसका भाई दीपक व पंकज उसके जीजा अजय व अन्य गुण्डा तत्वो के लेकर हमारे उक्त निवास पर अर्थात अजयपाल नगर धोलाभाटा आये और आते ही रेखा व उसकी बहिन व उसके बहिन व भाई दीपक व पंकंज अन्य गुण्डा तत्वो के साथ आये और दरवाजे पर लात घूसे मारने लगे और जब हमने गेट खोला तो रेखा ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी मेरे बाल पकडकर गाली गलौच करते हुऐ हाथा पाई की और जब मेरी ननद भगवती ने मुझे बचाना चाहा तो भगवती पत्नी रतनकुमार के साथ भी मारपीट शुरू कर दी इतना ही नही मेरे कान के बुन्दे पर छपटटा मारा जिससे मेरे कान के झुमके टूट गये और इतना ही नही इन सभी ने हमारे साथ गाली गलौच की रेखा की बहिन मालती व भाईयो ने हमे औरतो की भी परवाह नही किये बिना मारपीट की जिससे मेरे व मेरी ननद भगवती पत्नी रतन लाल के चोटे आई इतना ही नही मेरे पेट व कान पर गम्भीर चोट आई इतना ही नही अन्य गुण्डा तत्वो जिन्हे मे शक्ल से जानती हु जो रेखा के साथ आये थे ने हम दोनो के साथ साथ मेरे पति हीराराम के साथ भी गाली गलौच की व जान से मारने पर उतारू हो गये इतना ही नही जान से मारने की भी कोशिश की व रेखा ने मेरा गला तक दबाया अतः श्रीमान से निवेदन है कि हुॅ इससे पूर्व मेरी चोटो का मेडिकल मुआयना जेएलएनएच अस्पताल मे थाना अलवरगैट अजमेर द्वारा करवाया गया से रिपोर्ट करती हुॅ। इनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करे।अलवरगेट में मुकदमा न. 230/15 धारा 341,323,143 दर्ज किया गया।

शांति भंग के आरोप में 3 गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांति भंग के आरोप में 1. महेन्द्र सामरिया पुत्र जगमाल जाति खटीक उम्र 45 साल नि. गधा घाटी देहलीगेट अजमेर 2. नासीर पुत्र सलामुदीन जाति मुसलमान उम्र 20 साल नि. 6/23 झूलेलाल मन्दिर देहलीगेट अजमेर 3. अलाउदीन पुत्र मोईनुदीन खान जाति मुसलमान उम्र 38 साल नि. म.न. 6/23 झुलेलाल मन्दिर देहलीगेट अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्

मिषन मदमस्त में 93 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार ष्षराब पीकर उत्पात मचाते एवं ष्षराब पीकर वाहन चलाने के मामले
185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना पुष्कर 5, बोराडा 2, गेगल
दरगाह 2 मसूदा कोतवाली विजयनगर केकडी मदनगंज सरवाड 1,मसूदा ,सिविल लाईन 9, श्रीनगर 3,क्रिंष्चनगंज,, गेगल 1, आदर्षनगर 1,गांधीनगर 1,ब्यावर सदर, अलवरगेट 3,सावर नसीराबादसिटी 1, श्रीनगर ,दरगाह, सिविल लाईन, विजयनगर रूपनगढ रामगंज 2, नसीराबादसदर मंदनगंज 1, , कोतवाली क्लॉक टावर गंज मागंलियावास गेगल ब्यावरसिटी ब्यावरसदर1ख् किशनगढ, बांदरसिदंरी, रूपनगढ 3, अरांई, ,गांधीनगर,भिनाय कुल 36 ,दिनांक व 510 कि कार्यवाही में नसीराबादसदर अलवरगेट मंागलियावास सरवाड ,गेगल,, श्रीनगर ,मसूदा भिनाय बान्दरसिंदरी अराई,,रूपनगढ ,कुल 60 पुलिस एक्ट क्रिंष्चनगंज मंदनगंज 1,पुष्कर, ,अराई, गेगल, कोतवाली गंज, में श्रीनगर ब्यावरसदर 3, भिनाय 4, ,कोतवाली सावर सरवाड क्रिंष्चनगंज सिविल लाईन 2, दरगाह क्लॉक टावर अलवरगेट गांधीनगर3,क्लॉकटावर आदर्षनगर, 1 11 ,कुल 207 की कार्यवाही मे श्रीनगर बोराडा मंदनगंज , विजयनगर केकडी रामगंज,,दरगाह सरवाड ,गेगल 6, सावर सिविल लाईन9, , अलवरगेट 2, मदनगंज 3,ब्यावरसदर 1,कुल 18 अन्य एम वी एक्ट चालान कुल

षांति भंग मे 20 गिरफ्तार
ष्षांति भगं मे थाना गंज 3, क्लॉकटावर पुष्कर नसीराबादसिटी श्रीनगर 3,, क्रिंष्चनगंज ,सावर बोराडा सरवाड भिनाय रामगंज आदर्षनगर 1, सिविल लाईन अलवरगेट, 1,सावर,,दरगाह मागंलियावास ब्यावरसिटी ब्यावरसदर, 2,,मसुदा 3, किशनगढ 1, अरांई कुल रूपनगढ 4, गांधीनगर, गेगल केकडी गेगल
आरएन.सी एक्ट 4/6 मे सरवाड 1 कुल आदर्षनगर मे 13 आर पीजीओ मे ब्यावरसिटी, 1, क्रिं
ष्चनगंज 1 गांधीनगर 3, कुल 5 गेगल स्थायी वारन्टी मेे 5

error: Content is protected !!