रेलमगरा व राजसमन्द की पंचायतों का दौरा
राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ आज रेलमगरा और राजसमन्द तहसील की विभिन्न पंचायतों का दौरा कर जनसुनवाई के साथ ही कई कार्यक्रमों का उदघाट्न करेंगे। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ 7 सितम्बर सोमवार को प्रातः 11 बजे से रेलमगरा तहसील की ओड़ा पंचायत में माध्यमिक विद्यालय की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 1.30 बजे चौकड़ी अटल सेवा केंद्र, 3.30 बजे गोगाथला और 5 बजे पीपली अहिरान में जनसुनवाई करेंगे।
