स्वच्छ एवं अतिक्रमण मुक्त करने केलिए अभियान का आगाज़

पहले दिन करीब 5 घण्टे चला अभियान, अनेकों अतिक्रमणों को किया ध्वस्त
beawar samacharब्यावर, 10 सितम्बर। ब्यावर शहर को स्वच्छ बनाने हेतु माकूल सफाई करने एवं अतिक्रमण हटाने हेतु नगर परिषद , प्रशासन एवं पुलिस विभाग के संयुक्त अभियान का आगाज गुरूवार प्रातःकाल हुआ। यह अभियान प्रातः 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक निरन्तर चला। इस अभियान के दौरान उप जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता, नगर परिषद आयुक्त मुरारी लाल वर्मा, सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार मदन लाल जीनगर तथा पुलिस विभाग के अधिकारी कमान सम्भाल हुए थे। प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर मौजूद रह कर संबंधित सहयोगी टीमों में नगर परिषद के सहायक अभियन्ता श्री चौधरी, स्वास्थ्य अधिकारी विजय सिंह चौधरी, स्वास्थ्य निरीक्षक भंवर लाल जावा व हरि राम लखन, श्री तेजी सहित अन्य निरीक्षक व सफाई जमादारों , सफाई कार्मिकों ने उन्हें निर्देशित दायित्व को अंज़ाम दिया। प्रातःकाल शुरू हुई इस अभियान कार्यवाही को देखने हेतु नागरिकों में काफी उत्सुकता रही एवं नागरिकों ने ऐसा अभियान समय-समय पर संचालित कर आम जन को राहत दिलाने की दिशा में कारगर कदम बताया।
अभियान प्रातः करीब सवा सात बजे रोड़वेज बस स्टेण्ड के समक्ष आयुक्त नगर परिषद मुरारी लाल वर्मा द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देशानुसार स्वास्थ्य निरीक्षक विजय सिंह चौधरी की देखरेख में सफाई कार्मिकों द्वारा मुख्य रोड़ पर झाड़ू लगाने के साथ शुरू हो गया। सातपुलिया पर सड़क के किनारें जमी मिट्टी को झाड़ू लगाने के बाद कुरेदकर हटाया गया।सफाईकमियों ने अजमेर रोड़ की तरफ पण्डित मोटर सर्विस व दादीधाम तक सड़क की झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। अभियान दौरान सड़क के किनारें होरखे विभिन्न अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही निरन्तर चलती रही। एसडीएम एवं आयुक्त अतिक्रमण हटाने के अभियानदल का नेतृत्व कर रहे थे। सड़क के किनारे बनी इमारतों , होटलों व दुकानों सहित संबंधित प्रतिष्ठानों के मालिकों को यह समझाईश दीगई कि सड़क पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करें अन्यथा जनहित में प्रशासन उसे हटवा देगा तथा अतिक्रमी के खिलाफ भी नियमानुसार सख्त कार्यवाही को अंज़ाम दिया जाएगा।
प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशानुसार अभियान दल द्वारा सातपुलिया के निकट स्थित पैट्रोल पम्प के पास अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चली। इसके बाद अजमेर रोड़ पर हो रखे अतिक्रमणों को एक के बाद एक हटवाने की कार्यवाही की गई। इसमें अजमेर रोड़ स्थित होटल शंकर पैलेस, भाटी ओटो इलेक्ट्रिकल्स, द्वारका साइकिल, जगदम्बा कुसिंग कारडेकोर,इण्डिया मोटर गैराज, श्रीबालाजी ओटो एण्ड सर्विस, ताज इलेक्ट्रिकल, कुमावत ओटो पार्ट्स सर्विस के सामने बाहर मुख्य रोड पर बने चबूतरे /सीढ़िया इत्यादि बनाकर किये गए अतिक्रमणों को तोड़ दिया गया साथही सड़क किनारे के अंग्रेज़ी कंटीलें बम्बूलों को जेसीबी के ज़रिये खुदवाकर डम्फर/ट्रेक्टर ट्रोलियों में हाथोंहाथ भरवाकर उसे हटवा दिया गया। अजमेर रोड़ पर अमर कुंज के समीपवर्ती ऐरिया में मुख्य रोड़ पर आवागमन में बाधक बनी एक कैबिन के मालिक एसडीएम एवं आयुक्त ने समझाईश कर कैबिन हटाने हेतु पाबन्द किया। उपाध्याय निवास एवं मेहरा निवास के पास रोड़ पर छायादार वृक्षों के नीचे गोलाकार अतिक्रमणों को हटवा दिया गया। श्री राम सदन के पास सड़क पर आवागमन में बाधक होरखे अंग्रेजी बम्बूल को उखाड़ दिया गया तथा मयूर मेडिकल के सामने, न्यू इण्डियन मोटर गैराज के समीप के अतिक्रमण हटाये गए। अजमेर रोड़ पर होटल ओम शान्ति की दीवार जो प्रशासन की दृष्टि में मुख्य रोड़ सीमा में अतिक्रमण की ज़द में होने की वज़ह से उसे तुड़वाने की कार्यवाही कीगई तथा रोड़ के किनारे स्थित अंग्रेजी बम्बूल को मौके से हटवाया गया। मुख्य रोड़ के दूसरी तरफ स्थित हीरो वर्कशॅाप व इलाहाबाद बैंक के बाहर निर्मित कुछ सीढ़ियां ध्वस्त कर दीगई। ममता ट्रांसपोर्ट व पण्डित मोटर सर्विस के सामने गायत्राी नगर रोड़ के नाके पर तथा अजमेर रोड़ मेवाड़ा डाइंग के समीप सड़क पर ईटों की दीवार के ज़रिये किये गए अतिक्रमण को हटवा दिया गया।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कुछ जगहों पर अनाधिकृत रूपसे लगाये बोर्डस/स्टेण्ड भी प्रशासनिक अधिकारियेां के निर्देशानुसार हटाने की कार्यवाही की गई।

जिला विधिक सेवा दिवस पर आयोजित की प्रतियोगिताओं का परिणाम
ब्यावर, 10 सितम्बर। जिला विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विद्यालयी छात्रों में विधिक जाग्रति के अनुक्रम में राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में एक सितम्बर से 7 सितम्बर तक आयोजित की गई पोस्टर/ पेन्टिंग, निबन्ध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है।
प्रधानाचार्य नारायण सिंह पंवार ने बताया कि कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती प्रीति श्रीमाली एवं व्याख्याता श्रीमती टमिया पालड़िया के सानिध्य में विधिक जाग्रति प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। जिसमंेे पोस्टर प्रतियोगिता में : छात्रा सिद्धार्थ कुमावत प्रथम, दीपक पण्डित द्वितीय व अभिषेक गोयल तृतीय रहें। निबन्ध प्रतियोगिता में: प्रथम-सिद्धार्थ कुमावत, द्वितीय – तुनगारिया कुलदीप कैलाश तथा तृतीय स्थान पर अभिषेक गोयल रहा। इसी तरह वाद-विवाद प्रतियोगिता के अन्तर्गत पक्ष में छात्रा तुनगारिया कुलदीप कैलाश ने प्रथम स्थान तथा नेपाल सिंह रावत ने द्वितीय स्थान जबकि विपक्ष में ऐजाज़ मोहम्मद ने प्रथम स्थान एवं रक्षित भट्ट ने द्वितीय स्थान पाया।

खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता 24 सितम्बर को होगी
प्रधानाचार्य नारायण सिंह पंवार ने बताया कि विधिक चेतना अभियान के तहत खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में ही 24 सितम्बर को आयोजित होगी, जिसमें जवाजा ब्लॉक के सभी विद्यालयों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें छात्रा भाग लेंगे।

error: Content is protected !!