देषी शराब सहित एक गिरफ्तार

पुलिस थाना ब्यावर सिटी मे सुखराम मय जाप्ता मय सरकारी जीप चालक अनुसंधान बॉक्स के वास्ते गस्त ईलाका थाना रवाना हुआ, मुखबीर खास की ईतला मिली की जिससे हमराही जाप्ते को अवगत कराकर सतपुलिया ब्यावर रवाना हुआ जहा उक्त व्यक्ति एक सफेद रंग के प्लास्टिक के कटटे को लेकर आ रहा था, जिससे हमराही जाप्ते की मदद से पकडकर, कटटे में देखा तो 65 पव्वे देशी शराब के मिले, नाम पता पूछा तो अपना नाम रोहित पुत्र मंगल जाति- खटीक उम्र- 20 साल निवासी – अमरी का बाडिया ब्यावर होना बताया,
जिससे लाईसेंस एवं परमिट के बारे पूदा तो नही होना बताया, उक्त मुल्जिम को गिरफ्तार कर मोके की कार्यवाही मौके कर, गिरफ्तार शुदा मुल्जिम माल जाप्ते के थाना पहुचा एवं मुल्जिम को बन्द हवालात कर माल मालखाना में जमा करवाकर एवं तहरिर रिपोर्ट दी जिस पर मु.नं. 698/15 धारा 19/54 रा.आ.अ. में दर्ज किया गया

जुआ खेलते छः गिरफ्तार
पुलिस थाना अलवर गेट मे हैका भीम सिह रामनिवास लीलारामय सुनीता जीप सरकारी अनुसंधान बॉक्स लैपटॉप प्रिन्टर के वास्ते इलाका गस्त व जरायम पर धोलाभाटा टैम्पू स्टैण्ड पहुॅचा जहॉ पर मुखबीर खास ने हैका. भीम सिह को सूचना दी की 11 दुकानो के पास इन्द्रानगर धोलाभाटा में रोड किनारे दो व्यक्ति आमने सामने बैठकर ताश पती से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है, ईत्तला विश्वसनीय होने से हमराही जाप्ता को ईत्तला से अवगत कराया जाकर, रामनिवास को कार्यवाही हेतु दो स्वतंत्र गवाह लाने हेतु रवाना किया जिसने कुछ समय पश्चात वापिस आकर बताया की कोर्ट कचहरी व पुलिस तथा स्थानीय रामनिवास,व लीलाराम को गवाह मामूर कर मुताबिक ईत्तला मुखबीर के समय हैका भीमसिह जाप्ता के रवाना होकर 11 दुकान के पास इन्द्रानगर धोलाभाटा पहुॅचे जहॉ पर मुताबिक इत्तला के दो व्यक्ति आमने सामने बैठकर ताश पती से जुआ खेलते नजर आये जिनको अचानक चारो और से घेरा देकर जाप्ते की मदद से ज्यो का त्यो बैठे रहने की हिदायत कर दोनों व्यक्तियों को नाम पता पूछा व चैक किया गया तो एक व्यक्ति ने अपना नाम पवन पुत्र संजय उर्फ संजू उम्र 19 साल जाति खटीक निवासी 11 दुकान के पास इन्द्रानगर धोलाभाटा अजमेर का होना बताया जिसको चैक किया गया तो इसके बाये हाथ में तीन पते ताश के चिड़ी का इक्का, लाल पान की दहला व लाल पान का गुलाम मिले व दाहिने घुटने के नीचे कुल रकम 1 सौ रूपये का नोट व 1 बीस रूपये का नोट कुल 120 रूपये नकद मिले। दूसरे व्यक्ति ने पूछने पर अपना नाम पता रविन्द्र कुमार पुत्र श्री खेमसिह उम्र 35 साल जाति कोली निवासी 11 दुकान के पास इन्द्रानगर धोलाभाटा अजमेर का होना बताया जिसे चैक किया गया तो इसके बाये हाथ में तीन ताश के पते हुक्म का इक्का, चिड़ी की दूगी व ईट की अट्ठी मिली एवं बाये घुटने के नीचे 10 रूपये के 15 नोट व एक 100 रूपये का नोट कुल रकम 250 रूपये मिले एवं हर दोनों के बीच में रकम दांव 10 रूपये के 15 नोट कुल 150 रूपये व ताश के कुल 46 पते पड़े मिले । इस प्रकार हर दोनों उक्त व्यक्तियों द्वारा रूपया दांव पर लगाकर तीन पती ताश से एक को लाभ व दूसरे को हानि का हार जीत का रूपयो से दाव लगाकर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना अपराध धारा 13 त्च्ळव् के तहत दण्डनीय अपराध होने से मौके पर ही कुल रकम जुआ 520 रूपये व अशयाय जुआ 52 पती ताश को बतौर वजह सबूत जरीये फर्द जब्त कर एक सफेद कपड़े की थैली में रखकर शील्ड मोहर चिट चेपा कर दोनों मुल्जिमान पवन व रविन्द्र कुमार को अपने जुर्म से फर्द गिरफ्तारी के पृथक से गिरफ्तार किया गया । आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 234/15 धारा 13 आरपीजीओ मे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना गांधीनगर मे जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही कर मुल्जिमान 1. प्रेमराज पुत्र पुरण राव उम्रं 25 साल निवासी मालियो की ढाणी थाना गांधीनगर जिला अजमेर 2. दीपक पुत्र अर्जुन राव उम्रं 25 साल निवासी मालियो की ढाणी थाना गांधीनगर जिला अजमेर 3. नाथूलाल पुत्र जमना लाल राव उम्रं 22 साल निवासी मालियो की ढाणी थाना गांधीनगर जिला अजमेर 4. विकास पुत्र सुरेष राव उम्रं 22 साल निवासी मालियो की ढाणी थाना गांधीनगर जिला अजमेर को सार्वजनिक स्थान पर रुपयो का दाव लगा कर हारजीत का ताष पत्ती से जुआ खेलते पाये जाने पर जुर्म धारा 13 राज0 जुआ अध्यादेष में गिरफ्तार किये जाकर मुकदमा नं. 233/15 दर्ज किया गया ।

42000 रूप्ये की अफीम व मोटरसाईल सहित एक गिरफ्तार
पुलिस थाना गेगल मे मुल्जिम निम्बाराम पुत्र राणाराम जाति रेबारी उम्र 58 साल निवासी चौकडी कला थाना बोरून्दा जिला जांेधपुर को गिरफतार कर मुल्जिम के कब्जे से 45.1/2 ग्राम अफीम व 42000 रूपयो अफीम ब्रिकी की रकम व एक मोटरसाईकिल परिवहन मे काम मे ली गई को जब्त की कर अभियोग संख्या 159/2015 धारा 8/18 एन डी पी एस एक्ट मे दर्ज किया गया।

हार्डकोर अपराधी सहित गिरफतारी वारण्ट मे 2 गिरफतार
पुलिस थाना रामगंज मे हाजा का हार्डकोर अपराधी पवन उर्फ पोल्या पुत्र चिमन लाल जाति सांसी उम्र 30 साल निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर को न्यायालय जेएम नं0 1 अजमेर से कोर्ट केष नं0 648/13 धारा 457,380 भादस मे जारी गिरफतारी वारण्ट मे गिरफतार किया गया। तथा अनिल बृजवासी पुत्र छीतरमल जाति जाटव उम्र 31 साल निवासी 4947/27 ईसाई मोहल्ला भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर को न्यायालय जेएम नं0 1 अजमेर से कोर्ट केष नं0 528/13 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मे जारी गिरफतारी वारण्ट मे गिरफतार किया गया।

लोन के नाम पर एक लाख रूप्ये का चपंत देकर फरार
जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि परिवादी रामचन्द्र पुलिस कोतवाली थाना ने लाखों के लोन का झांसा देकर कमीशन के नाम पर करीब एक लाख रूपये लेकर आठ माह से फरार आरोपी को गुरूवार को गिरफ्तार किया है।वैष्णव निवासी नहर मौहल्ला नया बाजार की पुरानी मण्डी में सरावगी मेन्शन में श्रीराम साडी़ज के नाम से दुकान है। रामचन्द्र ने व्यवसाय के लिए रूपयोें की आवश्यकता होने पर अखबार में जय दुर्गा सर्विसेज, कचहरी रोड का विज्ञापन देखकर मई 2014 में मनीष वैष्णव पुत्र महावीर प्रसाद वैष्णव निवासी जोताया भिनाय हाल बड़गंाव आदर्शनगर से संपर्क किया तो उसने चौदह लाख रूपये के ऋण का लालच दिखाकर कमीशन के नाम पर 92 हजार 300 रूपये तथा सिक्योरिटी के नाम पर पन्द्रह चैक ले लिए। लोन स्वीकृत नहीं होने पर परिवादी ने आरोपी से कमीशन के पैसे वापिस मांगे तो वह टालमटोल करता रहा जिस पर जनवरी 2015 में परिवादी ने प्रकरण दर्ज करवाया। आरोपी पहले पटेल कॉलोनी, माखुपुरा में किराये से रहता था। फर्जी फाईनेन्स कम्पनी के लिए दुकान का इकरारनामा भी उसने इसी पते से केशव नगर, वैशालीनगर निवासी रामकृपाल गुप्ता से किया था जहां से वह फरार हो गया। पैतृक निवास जोताया ( भिनाय ) का पता कर पुलिस वहां पहुंची तो पता चला कि वह मकान भी बेच दिया गया है। गगवाना में एक होटल पर भी उसने वेटर का काम किया है।
गुरूवार को प्रभात कुमार को मुखबिर से सूचना मिलने पर मनीष वैष्णव को जुर्म धारा 420, 406 भादस में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसको एक दिन के रिमाण्ड पर लेकर अन्य लोगों से भी ठगी करने के बारे में पूछताछ कर रही है। तफ्तीश मंे यह भी सामने आया कि मनीष ने फाईनन्स सर्विसेज के लिए न तो कोई लाईसेन्स प्राप्त किया है न ही कम्पनी कहीं रजिस्टर्ड है।

धोखा धडी का के आरोप मे मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना क्लॉक टावर मे परिवादी मयूर चोटवानी पुत्र रमेश कुमार चोटवानी जाति सिन्धी निवासी म.न.3/209 बी-ब्लॉक पंचशील कालोनी अजमेर का इस्तगासा अन्तर्गत धारा 156(3) सी.आर.पी.सी में अभियुक्त तुलसीदास व जतीन द्वारा 60 हजार रूपये धोखा धडी कर प्राप्त कर हडप कर जाने के संबध मे प्राप्त हुआ जिस प्रकरण सख्या 210/15 धारा 406,420 आई.पी.सी मे दर्ज कर अनुंसंधान जारी ह
पुलिस थाना क्लॉक टावर मे को ईतला पर सउनि भगवानसिह द्वारा रवि उर्फ रविन्द्र कुमार पुत्र राजु जाति ढोली निवासी अम्बेडकर कालोनी पहाडगंज थाना क्लॉक अजमेर को अवैध रूप से शराब व बीयर अपनी कार मे रखकर बेचता पाया जाने पर शराब ,बीयर व वाहन को जरिये फर्द जप्त किया जाकर वापसी थाने पर मुकदमा न. 211/15 धारा 20/54 व 58 सी मे कायम कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।

हत्या का आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिंश्चनगंज थाना के प्रकरण संख्या 345/15 धारा 307,341,323,324 भादस मे बाद वारदात के रूपोश चल रहे आरोपी राजूनाथ उर्फ राजेन्द्र नाथ पुत्र मांगुराम जाति नाथ उम्र 24 साल निवासी लोहागल अजमेर को को गिरफ्तार कर वारदात मे प्रयुक्त कुल्हाडी बरामद की व आज पेश न्यायालय किया गया जिसे न्यायालय आदेश से न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।

एचएमटी केन्टिन मे कार्यरत कर्मचारियों को बिना नोटिस दिये बाहर निकालने पर केन्टिन कर्मचारियों की हडताल जारी
पुलिस थाना रामगंज मे एचएमटी ब्यावर रोड के केन्टिन के कर्मचारियों को बिना नोटिस केन्टिन से बाहर निकालने पर केन्टिन के करीब 25 कर्मचारी को अजमेर एचएमटी ब्यावर रोड अजमेर में हडताल पर बैठे है। जिस पर केन्टिन कर्मचारियों से वार्ता की गयी तो उन्होने बताया कि हाई कोर्ट के आदेषानुसार हमे निकाला नही गया है इसलिये हम रोज यहां आकर बैठते है। व प्रकरण मे हाईकोर्ट मे आगामी तारीख 23.09.15 नियत है।

चोरी का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सावर मे 137/15 धारा 379 पचब मे वांछित मुल्जिम नन्दलाल उर्फ नन्दा पुत्र देवीलाल रेगर उम्र 32 साल निवासी सदारा पुलिस थाना सावर जिला अजमेर को केकडी थाना के मुकदमा नम्बर 489/15 धारा 379 भा0द0स0 मे जे0सी0 मे चल रहे जिसको न्यायालय श्रीमान एम0जे0एम0केकडी मे तहरीर पेष कर अधीक्षक केन्द्रीय काराग्रह अजमेर के नाम आदेष पारित कराकर अजमेर जेल से अभियुक्त को मुकदमा मे मतलुब होने से गिरफतार किया गया तथा अभियुक्त द्वारा चोरी की गई भैंस को बरामद किया गया जाकर भैंस मालिक को सुपुर्द किया गया। तथा बाद तकमील तफ्तीश पूर्ण होने पर न्यायालय मे पेष किया गया।

पीडिता के साथ किया बलात्कार
पुलिस थाना मदनगंज मे छोटू दरोगा पुत्र रामाराम लाल जाति दरोगा निवासी मिर्जा बावडी करणी नगर मदनगंज जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि आस पास मेरी बच्ची संतोष देवी उम्र 16 साल घर पर अकेली थी। हमारे पडौस मे रहने वाला अजय पुत्र गुलाब दरोगा निवासी गुरारा सीकर मेरी पुत्री को बहला फुसला कर घर से ले गयां हमे सूचना मिलने पर हमने अपने जान पहचान वालो से मालुमात की पता नही चला आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नं. 259/15 धारा 363,364ए भादस मे दर्ज कर अनुसंधान स्वयं एसएचओ द्वारा शुरु किया गया। प्रकरण मे पीडिता व आरोपी को दस्तयाब किया गया। व पीडिता के बयान 161 सीआरपीसी मे आरोपी अजय पुत्र गुलाब दरोगा उम्र 18-1/2 साल द्वारा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना बताया है। अतः धारा 376, भादस व 3,4,11,12 पोक्सो एक्ट की धारा जोडी गईं पीडिता का मेडिकल मुआयना करवाया गया। आरोपी से अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।

तैरह स्थाई वारण्टी गिरफतार
पुलिस थानो गंज मे घण्टों में थाना गंज पुलिस द्वारा 1. राजवीर सिंह पुत्र लक्षमण सिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल नि. संजयनगर चौराहा बडी नागफणी थाना गंज अजमेर व 2. कालू पुत्र मिश्रीलाल जाति मोची उम्र 46 साल नि. म.न. 24 संजयनगर अम्बा कॉलोनी बडी नागफणी थाना गंज अजमेर को न्यायालय श्रीमान ए.सी.जे.एम. न. 02 अजमेर द्वारा जारी गिरफ्तारी वारण्ट में गिरफ्तार कर पेष न्यायालय किया गया।
पुलिस थाना आदर्षनगर मे इकबाल उर्फ फजल पुत्र रहमान उम्र 33 साल जाति पठान निवासी फतेहगढ सल्ला थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर किया गया

पुलिस थाना केकडी मे लम्बे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी 1 रामदेव पुत्र लादू जाति रैगर उम्र 28 साल निवासी धुवाला पुलिस थाना जहाजपुर जिला भीलवाडा 2. मुकेष पुत्र हरनाथ जाति मीणा उम्र 32 साल निवासी निवासी धुवाला पुलिस थाना जहाजपुर जिला भीलवाडा 3. गोवर्धन पुत्र गंगासिंह जाति राजपूत उम्र 48 साल निवासी सांपला पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया। जिनको न्यायालय में पेष किया गया।पुलिस थाना बान्दरसिंदरी मे स्थाई वारन्टी मे थाना मे गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस थाना गांधीनगर मे राजेष कुमार पुत्र खूबचन्द भाट उम्र 45 साल निवासी मालीयो की ढाणी थाना गांधीनगर जिला अजमेर 2. मानसिंह पुत्र कल्याणमल भाट उम्र 35 साल निवासी मालीयो की ढाणी थाना गांधीनगर जिला अजमेर को मुकदमा नं. 2525/2014 मे वाछित होने से गिरफ्तार किये गये। जाकर न्यायालय में पेष किये गये।

शांति भंग के आरोप में 7 गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज पुलिस द्वारा शांति भंग के आरोप में 1. इरफान पुत्र इकराम जाति मुसलमान उम्र 22 साल नि. लक्ष्मी मोहल्ला गली न.01 छोटी नागफणी अजमेर, 2. सुरेष तम्बोली पुत्र महावीर तम्बोली उम्र 22 साल जाति हरीजन नि. माली मोहल्ला फायसागर रोड अजमेर 3. गणेष पुत्र सुरेष जाति हरीजन उम्र 25 साल नि. फायसागर रोड थाना गंज अजमेर, 4. मो.शाहिद पुत्र अब्दुल खलिक जाति मुसलमान उम्र 34 साल नि. नवलनगर लौंगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर 5. आफताब पुत्र मो. जमील जाति मुसलमान उम्र 22 साल नि. गली न. 12 नवलनगर लौंगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर 6. शाहिदा पत्नी मो0 शाहीद जाति मुसलमान उम्र 30 साल नि. गली न. 12 नवलनगर लौंगिया मोहल्ला अजमेर 7. मोबिना पत्नी मो. सलीम जाति मुसलमान उम्र 40 साल नि. गली न.12 लौंगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया।

प्रेमी व प्रेमिका ने कुॅए मे कुद कर करी आत्महत्या
पुलिस थाना सरवाड मे जरिये टेलिफोन इत्तला मिली की गणेष सागर तालाब के पीछे सार्वजनिक कुआ पर एक लडका व लडकी ने कुए में कूदकर आत्महत्या कर ली आदि ईत्तला पर मौके पर जाकर देखा व वहां पर मौजूद व्यक्तियों से मालूमात की तो नाम पता 1.बुद्विप्रकाष पुत्र रामेष्वर जाति रेगर 2.कुमारी मिनाक्षी पुत्री हरी जाति रेगर निवासीगण रेगर मोहला सरवाड थाना सरवाड ने प्यार-प्रेम में कुए में कूदकर आत्महत्या कर ली जिस पर धारा 174 सी आर पी सी की कार्यवाही कर लाष परिजनो को सुपुर्द की गयी।

अज्ञात व्यक्ति वारंीषान लाष कि तलाष
पुलिस थाना क्रिंष्चनगंज मे एक लाष आनासागर लिकं रोड फुटपात पर मिली है जो अज्ञात भिखारी लग रहा है बिमारी से प्रतित होता है । लाष को जेएलएच एन मे चीरघर मे रखवायी गयी हे वारंी शान की तलाष जारी है ।

नाबालिक के साथ मे बलात्कार का प्रयास
पुलिस थाना पीसांगन मे ग्राम पिचौलिया निवासी गोपालदास अपनी नाबालिक पुत्री के साथ रिपोर्ट दी मेरी नाबालिक पुत्री उम्र 13साल जो हमारे साथ गा्रम पिचौलिया मे कमठे के काम पर गयी हुई साथ मे काम करने वाला निर्मल पुत्र किषना भांम्बी निवासी ग्राम पिचौलिया ने मुझे सामान लाने भेज दिया और मेरी पुत्री को सीमेन्ट का कटटा लाने की कहकर कुऐ पर ले गया और कमरे मे बंद कर धमकी देकर कपडे खेालने को कहा मना करने पर आपे से बाहर होकर कपडे फाड. दिये और मेरी पुत्री के साथ बलात्कार करने की कोषिष की मै मोके पर आया दोनो नही मिले कुऐ पर गया तो मेरी पुत्री चिल्ला रही थी मैने आरोपी से कमरे का गेट खोलकर छुडाया तो मेरे साथ मारपीट करने व भगाकर ले गया ।

मिषन मदमस्त में 90गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं ष्षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,, अरांई 1,आदर्शनगर,2 मदनगंज 1 ,किं्रष्चनगंज 1,,कोतवालीर रामगंज 1,,,गेगल 1, ब्यावरसिटी4, कुल 6 , व 510 कि कार्यवाही में थाना मसुदा 4,, मांगलियावास 3, कुल 7 60 पुलिस एक्ट मे थाना सिविल लाईन,2, सरवाड 2 , , ब्यावरसीटी,11 क्लॉक टावर क्रिश्चयनगंज,5, गाधी नगर ,कुल,9 207 एम वी एक्ट मे थाना, कुल अन्य एम वी एक्ट चालान गेगल,, सिविल लाईन 6, रूपनगढ, 5 सरवाड 3, , कुल 14

षांति भंग मे 12 गिरफ्तार
ष्षांति भगं मे थाना गांधीनगर 4 मसुदा 2,गेगल 1,नसीराबाद सिटी 2 श्रूपनगढ 2, , क्रिंष्चनगंज,1, ,
स्थायी वारन्टी मेे14
स्थाई वारन्टी मे थाना आदर्षनगर 2 कुल गांधीनगर 2 ब्यावर सिटी 1.
13 13 RPGO मे गांधीनगर 4 कुल अलवर गेटमे 2 कुल 6
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना रामगंज 2

error: Content is protected !!