हर पंचायत समिति मुख्यालय पर बनेगा खेल मैदान -प्रो. देवनानी

शिक्षा राज्य मंत्राी ने किया राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ
अजमेर में बनेगा 1.50 करोड़ की लागत से खेल मैदान, खिलाड़ियों के भत्ते मंे भी बढ़ोतरी

PROAJM PHoto (2) Dt. 11 Sept. 2015PROAJM PHoto (3) Dt. 11 Sept. 2015PROAJM Photo (4) Dt. 11 Sept. 2015अजमेर 11 सितम्बर। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि खेल जीवन के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण अंग है। राज्य सरकार प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। गांवों में खेलों के विकास तथा खिलाड़ियों को उनके घर के पास ही खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर खेल मैदान बनाया जाएगा। उन्होंने अजमेर में भी 1.50 करोड़ की लागत से खेल मैदान बनाने तथा स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का भत्ता 70 रूपए से बढ़ाकर 100 रूपए प्रतिदिन करने की घोषणा की।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने शुक्रवार को सेन्ट पाॅल स्कूल के खेल मैदान में राज्य स्तरीय स्कूली बैडमिन्टन, पटेल मैदान में राज्य स्तरीय स्कूली साॅफ्बाॅल एवं किशनगढ़ में राज्य स्तरीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान को खेलों के क्षेत्रा में अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं जुटाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खिलाड़ियों को उनके घर के आसपास ही खेल सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर खेल मैदान विकसित किया जाएगा। इन मैदानों पर इनडोर एवं आउटडोर खेलों की सुविधा उपलब्ध होगी।
प्रो. देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर में भी खेलों के विकास के लिए पटेल मैदान एवं चन्द्रवरदाई स्टेडियम के अलावा एक और खेल मैदान तैयार किया जाएगा। यह मैदान हाथीखेड़ा या अजयसर क्षेत्रा में बनाया जाएगा। शिक्षा राज्य मंत्राी ने स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाले प्रतिदिन 70 रूपए आहार भत्ता को नाकाफी बताते हुए इसे 100 रूपए प्रतिदिन करने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि राजस्थान वेशभूषा और भाषा की दृष्टि से भिन्नता रखने के बावजूद एकता के साथ आगे बढ़ने वाला राज्य है। युवाओं पर यह दायित्व है कि वे खेल कूद के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में मन लगाकर प्रयास करें और आगे बढ़े। यह प्रतियोगिता का युग है और युवाओं को आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। खेल हमें अनुशासन के साथ ही जीवन में आगे बढ़ने और सफलता के लिए समर्पित भाव से लगातार प्रयास करने की सीख देता है। युवाओं को खेल से यह सीख अपने जीवन में आत्मसात करनी चाहिए।
प्रो. देवनानी ने कहा कि 120 करोड़ की आबादी होने के बावजूद ओलंपिक और काॅमनवैल्थ जैसे खेलों में अंकतालिका में पिछड़ना दुखद है। युवाओं को इस कमी को पूरा करने के लिए अपने देश के लिए खेलेने और जीतने का जज्बा विकसित करना होगा। हम अपने परिवार, शहर, समाज और प्रदेश के साथ ही देश के लिए भी खेलने का जज्बा लेकर मैदान में उतरेंगे तो निश्चित ही शानदार परिणाम सामने आएंगे।
प्रो. देवनानी ने तीनों खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ कर खिलाड़ियों को अनुशासन, एकता और टीम भावना के साथ खेलने की सीख दी। अजमेर में उनके साथ पूर्व जिला प्रमुख श्री पुखराज पहाड़िया एवं पूर्व उपमहापौर श्री सोमरत्न आर्य तथा किशनगढ़ में विधायक श्री भागीरथ चैधरी, नगर परिषद सभापति श्री सीताराम साहू और उपसभापति श्री राजू बाहेती सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!