पुष्कर के आज के समाचार

pushkar news(1) तीर्थ नगरी पुष्कर में कल गणेश चतुर्थी हर्ष उल्लास और श्रदा के साथ मनाई जाएगी इस अवसर पर भटबाय गणेश मंदिर और बड गणेश ही का मेला भी भरा जायेगा।

(2) तीर्थ नगरी पुष्कर में कल से गणेश महोत्सव की धूम रहेगी पुष्कर में अनेक स्थानो पर कल विधिवत रूप से गणेश प्रतिमाओ की स्थापना के साथ दस दिवसीय गणेश महोत्सव आरम्भ हो जायेगा।

(3) श्री अखिल भारतीय राजपूत पंचायत संस्था जेतावत भदावत कलावत पंचायत संस्थान में आज मरुधर केसरी भवन के व्यवस्थापक लक्ष्मी नारायण पाराशर की अध्यक्षता में 518 वी जेताजी राटोंड़ की जयंती मनाई गई।

(4)दा जे एम एस स्कुल में आज बच्चो ने गणेश उत्सव मनाया। इस अवसर पर बच्चो ने चावल पोये दाल सहित विभिन्न पदार्थो का उपयोग कर गणेशजी की सुन्दर कलाकृतिया का निर्माण किया।

(5)न्यू स्टेप प्ले स्कुल में आज रेन डांस का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो ने जमकर मस्ती की।

(6)पुष्कर से अजमेर के बीच टूट रखी सडको के कारण आये दिन वाहन चालक हो रहे हे दुर्घटना के शिकार प्रशासन और ए डी ए बेखबर। आये दिन हो रही दुर्घटना के बाद में नही चेत रहा हे प्रशासन लोगो में जबर्दस्त रोष उत्पन्न हो रखा हे।

(7)पुष्कर के रामघाट के सामने रहने वाले रतन लाल चुंडावत उर्फ़ ललू महाराज का आज निधन हो गया वो काफी समय से बीमार चल रहे थे।

अनिल पाराशर बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!