अजमेर, 17 सितम्बर। गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज विभिन्न मन्दिरों में गणपति महापर्व चल रहा है। श्रद्धालू की भीड़ इन मन्दिरों में लगी हुई है।
आगरा गेट के प्राचीन गणेशजी मन्दिर में सुबह से भक्तों की भीड़ थी। जिन्होंने गणपतिजी की पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया।
आगरा गेट पर ही बालू गोमा गली में स्थित कार्यसिद्धी गजानन्दजी के मन्दिर में 1100 किलों के एक लड्डू पर गणेशजी को विराजित किया और भोग लगाया। दोपहर 12 बजे श्रीगणपति सेवक मण्डल द्वारा भक्तों की भीड़ में आरती की गई। इस मन्दिर में मीडिया प्रतिनिधियों की भी काफी संख्या मौजूद थी।
पुष्कर के प्राचीन भट्टबाय गणेशजी के मन्दिर मे ंप्रातः जल्दी से ही भक्तों की लाइन लगना प्रारम्भ हुई। सुबह 11 बजे के बाद गणेशजी की पूजा करने वालों का तांता ही लग गया। यह प्राचीन मन्दिर श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होने के लिए प्रसिद्ध है।
किशनगढ़ के निकटवर्ती खोड़ा गणेशजी के प्राचीन मन्दिर में भी आज गणपति महापर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ थी।
