क्या राजनीतिज्ञ इनसे कुछ सीख लेंगे

r 1किसी राजनीतिक दल अथवा संस्था की सभा में खींचतान, धक्कामुक्की या हंगामा होना आम बात है। यह दृष्य भी अजमेर के अजयमेरू प्रैस क्लब की साधारण सभा के एक हंगामे का ही है मगर करीब दो घंटे तक चला यह हंगामा हर जगह होने वाले हंगामे से इस मायने में अलग था कि संस्था के सब सदस्य इसके वर्तमान अध्यक्ष डा. रमेश अग्रवाल को दोबारा अध्यक्ष बनाना चाहते थे मगर डा. अग्रवाल इसके लिये तैयार नहीं थे। क्लब के सदस्य अग्रवाल के निर्वाचन के लिये संविधान बदलना चाहते थे मगर अग्रवाल संविधान पर कायम रहना चाहते थे। संस्था के सदस्य चुनाव न कराने पर आमादा थे मगर अग्रवाल समय पर चुनाव करवा कर नये व्यक्ति को पदभार संभलाना चाहते थे। गौरतलब है कि अग्रवाल का कार्यकाल अध्यक्ष के रूप में 28 सितम्बर को समाप्त हो रहा है तथा क्लब के संविधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति एक पद पर लगातार दूसरी बार चुनाव नहीं लड़ सकता। देश भर में राजनीतिक दलों और समाजसेवी संस्थाओं में पदों पर चिपके रहने की होड़ मची हुई है क्या ये संस्थाएं इस उदाहरण से कुछ सीख लेंगीं।
विजय अजमेर की फेसबुक वाल से साभार

1 thought on “क्या राजनीतिज्ञ इनसे कुछ सीख लेंगे”

Comments are closed.

error: Content is protected !!