चोरी का एक मुल्जिम गिरफ्तार, दो मोटरसाईकल बरामद

crime newsपुलिस अधीक्षक, जिला अजमेर के दिशा निर्देशानुसार पुलिस थाना ब्यावर सिटी मे मुखबीर की ईतला के अनुसार प्रभू की बगीया मसूदा रोड से जो दो मोटर साईकिल चोरी हुई थी उनमें से एक मोटर साईकिल त्श्र.36.ैथ्.2359 को रोहित नाम का लडका ब्यावर शहर में किसी कबाडी को बेचने के लिये आ रहा है। उक्त सूचना पर थाना से उनि बाबूलाल तय जाप्ता को भीलवाडा बस स्टेण्ड के सामने नाकाबन्दी करने के निर्देश दिये एवं मुखबीर खास की ईतला के अनुसार उक्त हुलिया का व्यक्ति आता हुआ नजर आया जिसने पुलिस जाप्ते को बावदी्र देखकर भगने की कोशिश की तो जाप्ते की मदद से उक्त व्यक्ति को बा मुश्किल पकडा एवं नाम पता पूदा तो अपना नाम रोहित पुत्र कन्हैयालाल माली उम्र- 23 साल निवासी – श्रीराम कॉलोनी बिजयनगर रोड का होना बताया। उक्त व्यक्ति से गाडी के बारे में पूछा तो संतोष पूर्ण जवाब नही दिया। उक्त मोटर साईकिल के बारे में तफ्तीश तो उक्त मोटर साईकिल मु.नं. 712/15 धारा 379 ता.हि. में मतलुब पाई गई। तो उक्त मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम से तफतीश की दौराने तफ्तीश मुल्जिम रोहित ने एक और मोटर साईकिल चोरी करना बताया जिसके नं. त्श्र.36.ैळ.7462 है, जो मु.नं. 713/15 धारा 379 ता.हि. में मतलूब पाई गई। जिसे मुल्जिम की ईतला पर जब्त किया गया। मुल्जिम से तफ्तीश जारी है।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 2 मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा चलाये जा रहे जुआ एंव सटटा के विरूद्व अभियान के तहत पुलिस थाना रामगंज में उनि पुरखा राम को जरीये मुखबीर ने इत्तला दी कि एचएमटी के पीछे झाडियों मे दो व्यक्ति जुआ खेल रहे है । उनि उनि पुरखा राम , जाप्ता के मुखबीर की इत्तलानुसार दबिष देकर 1- सुषील पुत्र गौपाल जाति कहार उम्र 28 साल निवासी एचएमटी कोलोनी के सामने संजय नगर थाना रामगंज अजमेर 2- राजू पुत्र सुरज जाति कहार उम्र 21 साल निवासी एचएमटी कोलोनी के सामने संजय नगर थाना रामगंज अजमेर को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 835 रू व छक्का दाना जोडी को जब्त किया गया। मुल्जिमान के विरूद्व थाना हाजा पर मु0न0 223/15 धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया।

एक स्थाई वारन्टी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे विषेष अभियान स्थाई वारन्टीयो की गिरफ्तारी के तहत पुलिस थाना पिसांगन मे स्थायी वारटी श्री श्रवण पुत्र राजू साटिया उम ्र48 साल निवासी भगवानपुरा थाना पुष्कर जिला अजमेर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेष किया न्यायालय ने केन्द्रीय कारागृह अजमेर भेजा ।

अध्यापको की कमी को लेकर स्कुल में ताला बन्दी
पुलिस थाना बोराडा मे ग्राम गोठियाना से जरिये टेलिफोन इतला मिली की राज.सी.सै. विधालय गोठियाना में षिक्षको की कमी के कारण स्कुल पर तालाबन्दी कर रहे है। उक्त इत्तला पर ग्राम गोठियाना में एस.एच.औ. मानवेन्द्र सिहं उप नि. मय जाप्ता के पहुॅचा। जहॉ पर स्कुल के बाहर कुछ छात्र सरपंच ताराचन्द रेगर के नेतृत्व में प्रर्दषन कर रहे थे तथा स्कुल में अध्यापको की का हवाला देकर स्कुल बन्द करवा रहे थे। मौके से डी.ई.औ. अजमेर दीपक जौहरी से सरपंच द्वारा बात की गई, जिन्होने और अध्यापक लगाने का आष्वासन दिया। गांववासीयों व छात्रों को समझाईस कर स्कुल खुलवा कर सुचारू रूप से चलवाया गया। मौके पर प्राध्यापिका प्रमीला अरोडा की लौग षिकायत कर रहे थे। कि स्कुल सप्ताह में दो तीन दिन आती है। तथा मौके पर भी नही मिली, मिटिग में जाना बताया स्कुल को सुचारू रूप से संचालित कराया गया। एंव शान्ती व्यवस्था बनी हुई है।

शांति भंग के आरोप में चार गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांति भंग के आरोप में 1. गुलाबचन्द पुत्र स्व पारूमल जाति सिन्धी उम्र 48 साल नि. चटाईगंज थाना गंज अजमेर 2. मनोज पुत्र इन्द्र कुमार जाति पंजाबी उम्र 36 साल निवासी नवज्यांेती प्रेस के पास केसरगंज अजमेर। 3. लोकेष जाखड पुत्र धीरेन्द्र जाति जाट उम्र 21 साल निवासी गांव डोटोलाई थाना पादुकंला नागौर। 4. विजय कुमार मिश्र पुत्र चन्द्रा जी जाति बाहा्रण उम्र 36 साल निवासी बी 25 के सामने छतरी योजना वैषाली नगर अजमेर को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया।

उकसाने व धमकिया देने से की आत्महत्या
पुलिस थाना केकडी मे शंकर पुत्र भैरुलाल जाति रेगर उम्र 22 साल निवासी गोपीपुरा पुलिस थाना देवली जिला टोंक ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मेरी बहन हंसा की शादी ग्राम कोहडा में लोकेष पुत्र रामदेव रेगर के साथ आज से करीबन 4 वर्ष पूर्व हुई थी। मेरे काका रामपाल ने मुझे फोन करके सूचना दी कि मेरी बहन हंसा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। तब मैं अपनी मां व भाई राजेष के साथ मोटरसाईकिल पर ग्राम कोहडा आया और वंहा देखा तो मेरी बहन का कमरा अंदर से बंद था। फिर मैने व मेरे भाई ने उस कमरे के गेट के पास की दीवार को तोडकर अंदर घुसकर देखा तो मेरी बहन कमरे के कडे पर रस्सी से लटकी हुई थी। उस समय मुझे व मेरे परिवार वालों और बहन के ससुराल वालो को किसी पर कोई शंका नहीं थी तथा उसका ससुर उसे अपनी बेटी की तरह रखता था तथा उसका पति भी उसे जान से ज्यादा चाहता था। इसलिये हमने आपसी सहमति से आगे कोई कानूनी कार्यवाही नहीं चाहने के कारण मेरे व उसके ससुराल वालो की सहमति से उसका दाह संस्कार करवा दिया। दाह संस्कार से हम वापस आये तो मेरी बहन कर्मा व नौरती जो भी दाह संस्कार के साथ कोहडा आ गई थी, ने बताया कि जब हंसा ग्राम गोपीपुरा आई हुई थी। तब हंसा हमारे साथ शौच करने गई थी। तब एक लडके आरके का हंसा के फोन पर बार बार फोन आ रहा था। तब वो बार बार हंसा को फोन पर धमकियां दे रहा था कि तू कल नयागांव मीणो के देवनारायण के मेले में आ जाना वरना मैं तुझे व तेरे परिवार वालो को जान से खत्म कर दूंगा। जब हंसा ने मेरी बहिनों को यह बात बताई तो मेरी बहिनो ने हंसा को समझाया की तू डर मत ये आवारा लडके है ऐसे ही फोन करते रहते है। तु मेले में मत जाना और आगे कोई बात हो हमे बताना, फिर हम भाई से बात करेंगे। अभी उसे बतायेंगे तो फालतू बात बढ जायेगी। उसके बाद मेरी बहन ग्राम कोहडा आ गई। यंहा भी उस लडके के फोन बार बार हंसा के फोन पर आये हुये थे। उसकी धमकियो के डर से वह अपनी ननदो व सहलियों के साथ ग्राम नया गांव मीणो के देवनारायण के मेले में चली गई। वंहा देवनारायण के मेले में भी दो लडके जिनके आर0के0 उर्फ राजू रेगर निवासी केकडी था। वह मेले में भी हंसा को धमका रहा था। तब कर्मा व अन्य लोगो के आ जाने से दोनो लडके वंहा से भाग गये। कर्मा पुत्री मोहन डर गई थी इसलिये उसने यह बाते नहीं बताई। जब दाह संस्कार के बाद मुझे पता चला कि मेले में कर्मा भी साथ थी तो मैने कर्मा को प्यार से पूछा तो उसने मुझे सारी घटना जो मेले में हुई थी बताई। आदि रिपोर्ट पर मु0नं0 536/15 धारा 306 आईपीसी में

दर्ज किया गया।

मारपीट के 3 मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना मांगलियावास श्रवण सिंह पुत्र गुमान सिंह जाति रावत उम्र 18 साल निवासी ग्राम केसरपुरा थाना मांगलियावास ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मे मेरे परिवार सहित खाना खा रहा था। तभी मुल्जिमान सभी एक राय होकर आये व साथ में लकडी, सरिया व कुल्हाडी से हमला कर दिया व मारपीट की आदि रिपोर्ट पर मु.नं. 92/2015 धारा 143,341,323,452 ता.हि. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। दौराने अनुसंधान सउनि. औंकार सिंह द्वारा थाना के प्रकरण संख्या 92/15 धारा 147,148,149,323,452,308 ता.हि. में वांछित मुल्जिमान 1. शायरसिह पु़त्र कम्मासिह जाति रावत उम्र 32 साल 2. गुलाब सिंह उर्फ लालचन्द पुत्र कालू सिंह जाति रावत उम्र 23 साल 3. अहमद सिंह पुत्र सूरजमल जाति रावत उम्र 35 साल समस्त निवासीगण ग्राम केसरपुरा थाना मांगलियावास जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया है।

सिपाही के साथ मारपीट व राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना मसुदा मे प्रार्थी छोटु लाल पुत्र महादेव हाल कानि. 2116 पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर मे कानि. के पद पर कार्यरत है। इस आषय की रिपोर्ट पेष की श्रीमान थानाधिकारी के निर्देषानुसार अजमेरी गेट पर तेजा मेला में डयुटी कर रहा था। समय करीब 3.45 पीएम पर अजमेरी गेट पर रोड पर काफी भीड एकत्रित हो रखी थी। जिसको कानि. व डयुटी पोईन्ट पर अन्य स्टाफ तैनात मान सिंह हैडकानि. व चैनाराम द्वारा समझाईस की जाकर हटाया जा रहा था। तब याकुब पुत्र उस्मान उम्र 23 साल जाति मुसलमान निवासी मसूदा व उसके साथ 2-3 अन्य व्यक्ति खडे थे, जिन्होने कहॉ की हम रास्ते मे ही खडे रहेगे, आज तो मेला है जिसको मन कानि. व जाप्ता द्वारा भी समझाइस की मगर याकुब व उसके साथी नही माने व आवेष में आकर लात घुसो से मेरे साथ मारपीट व गाली गलौच की व मेरी वर्दी फाड दी। व राजकार्य में बाधा डाली मेले ग्राउण्ड में ैभ्व् साहब भी मौजुद थे। रिपोर्ट पर मुकदमा नं 229/15 धारा 332,353 भादसं में दर्ज किया गया।

बार एसोसियशन का अनिश्चितकालीन धरना
उप जिला मजिस्टेªट के पद को भरे जाने की मांग को लेकर
पुलिस थाना पीसांगन मेरूपचंद चौधरी अध्यक्ष पीसांगन बार एसोषियन के नेतृत्व में बार के 6 सदस्यों द्वारा कस्बा पीसांगन में रिक्त चल रहे उप जिला मजिस्टेªट के पद को भरे जाने की मांग को लेकर उप खण्ड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया गया था जिसके अन्तर्गत बार एसोसियशन के अध्यक्ष रूपचन्द चौधरी एवं एक अन्य समर्थक जसवन्त सिंह ने क्रमिक अनशन आरंभ किया है बार एसोसियषन के सदस्य पुष्पेन्द्र सोनी व अन्य समर्थक अशोक वेष्णव क्रमिक अनशन पर बेठे है 10 ए एम से कल 10 एम तक बैठे जिनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया एव बार एसोशियन के अध्यक्ष रूपचंद चौधरी के नेतृत्तव में सदबुद्धि यज्ञ किया ।

कुलपति की मांग को लेकर आंदोलन जारी
पुलिस थाना बान्दरसिंदरी मे राजस्थान केन्द्रीय विष्वविद्यालय बान्दरसिंदरी में छात्रों द्वारा स्थायी कुलपति की मांग को लेकर चल रहा अस्थायी अनषन लगातार जारी रहा। अनषन में कुल करीबन 200-250 छात्र अनषन पर बैठे है। अनषनकर्ता छात्रों में रवि माण्डिया को ज्यूस पिलाकर अनषन तुड़वाया गया। तथा यादवेन्द्र सिंह शेखावत, पुरूषोतम झारोटीया, श्री महेष चौधरी धरने पर बैठे हुये है। कानून एवं शांति व्यवस्था कायम है। कुलपति महोदय द्वारा एक पत्र जारी किया जाकर जिलाधीष से प्रषासनिक एवं पुलिस सहायता मॉगी गई है।

अवैध रूप से बिना परमिट चलाते शहर में 05 टेम्पू जब्त
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा अवैध वाहनों के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना किषनगढ मे दौरान किषनगढ शहर में बिना परमिट चलने ऑटो रिक्सा के खिलाफ अभियान चलाकर 05 ऑटो रिक्सां के परमिट चेक करने पर उक्त ऑटो रिक्सा चालको के पास नसीराबाद सिटी का परमिट होना पाया गया, नसीराबाद सिटी के परमिट की आड में किषनगढ शहर में अवैध रूप से बिना परमिट चलाते पाये गये उक्त 05 ऑटो रिक्सा के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जब्त किया गया है।

मिषन मदमस्त में 159 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना आदर्षनगर 3, गेगल 5, रूपनगढ 1, मसुदा 1, गाांधीनगर 1, विजयनगर 1, रामगंज 3, मांगलियावास 2, क्लॉक टावर 1, सिविल लाईन 5, ब्यावर सदर 4,नसीराबाद सिटी 2, कुल 29 व 510 कि कार्यवाही में थाना श्रीनगर 2, गेगल 1, रूपनगढ 1, मसुदा 5, अंराई 2, कुल, 11 60 पुलिस एक्ट मे थाना मदनगंज 2, दरगाह 3, रामगंज 3, क्लॉक टावर 1, सिविल लाईन 6, बोराडा 1, कुल, 16 207 एम वी एक्ट मे थाना नसीराबाद सदर 1, कुल 01 अन्य मे थाना श्रीनगर 6, सावर 4, मदनगंज 3, विजयनगर 6, दरगाह 3, अंराई 2,कुल नसीराबाद सदर 2, बोराडा 7, नसीराबाद सिटी 15 कुल 46

षांति भंग मे 45 गिरफ्तार
ष्षांति भगं मे थाना आदर्षनगर 1, श्रीनगर 2, गेगल, 2, सरवाड 2, मसुदा 1, पुष्कर 3, पीशांगन 2, गंज 4, रामगंज 1, किशनगढ 1, क्रिश्चयनगंज 4, नसीराबाद सदर 1, ब्यावर सिटी 16, ब्यावर सदर 3, जवाजा 2 ,कुल 45
13 आरपीजीओ मे
13 आरपीजीओ की कार्यवाही मे रामगंज 2, कुल 02
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना नसीराबाद सिटी 09 कुल

error: Content is protected !!