सांसद राठौड़ का 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत-समर्थ भारत अभियान

भगवान्दा खुर्द ग्राम में गांधी जयंती पर लगाएंगे चिकित्सा शिविर के साथ सेवा प्रकल्प
hari om singh rathour 2राजसमन्द। सांसद और भाजपा के प्रदेश महामंत्री हरिओम सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा की गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित राष्ट्र व्यापी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए राजसमन्द तहसील के भगवान्दा खुर्द ग्राम में स्वच्छ भारत-समर्थ भारत अभियान के साथ सेवा प्रकल्प शिविर भी आयोजित किया जाएगा जिसमे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमजन और कार्यकर्ताओं को पहुँचाना चाहिए। भाजपा संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की मंगलवार रात्रि 7.30 बजे कलेक्ट्री स्थित सांसद कक्ष में बैठक आयोजित की गई जिसमे 2 अक्टूम्बर गांधी जयंती के अवसर पर प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक सांसद हरिओम सिंह राठौड़ के सानिध्य में भगवान्दा खुर्द ग्राम में स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिविर के साथ पशु चिकित्सा एंव प्रधानमन्त्री जीवन बीमा सुरक्षा योजना शिविर लगाने का भी निर्णय लिया गया। चिकित्सा शिविर में दो चिकित्सक गाँव में नागरिकों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर सुझाव देंगे एंव गाँव के सभी बीमा योजना वंचित लोगों का बीमा किया जायगा। जिसकी बीमा राशि सांसद स्वयम वहन करेंगे। पशु चिकित्सकों के द्वारा गाँव के बीमारू पशुओं का भी इलाज किया जाएगा। शिविर के दौरान गाँव में सफाई अभियान चलाकर फोग मशीन के द्वारा पाउडर का छिड़काव किया जाएगा। जिससे डेंगू और मलेरिया जेसे रोगों से बचाव किया जा सके।

error: Content is protected !!