विद्यालय मे पेयजल संकट, फ्लोराइडयुक्त पानी पीने को छात्र मजबूर

विद्यालय मे छात्रो के पानी पीने के लिए लगा  हैडपम्प
विद्यालय मे छात्रो के पानी पीने के लिए लगा हैडपम्प
सूरजपुरा / खारोल न्यूज सर्विस / 30 सितम्बर 2015 / राज्य सरकार भले ही सरकारी विद्यालय को आधुनिक बनाने के प्रयास कर रहे हो लेकिन स्कुलो के हालात ऐसे जहा मूलभूत सुविधाओ की दरकार है। देश के भविष्य नौनिहालो को पेयजल के लिए विद्यालय मे लगे हैडपम्प के फ्लोराइडयुक्त पानी से अपनी प्यास बुझानी पडती है या शिक्षा मंदिर से शिक्षा छोडकर अपने आवास पर जाकर अपना गला तर करने को मजबूर होना पड रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे सालो से पेयजल संकट बरकरार है। कस्बे को बिसलपुर परियेजना से जुडने के बावजूद भी सालो से विद्यालय मे बच्चो को पानी के लिए दरदर भटकना पड रहा है। छात्रो को हैडपम्प से फ्लोराइड पीने के लिए मजबूर होना पडता है।हैडपम्प से पानी पीने पर मासूम बच्चो को चोटिल होने की आशंका बनी रहती है। ग्रामिणो द्वारा प्रशासन को अवगत कराने पर भी सालो से पेयजल संकट बरकरार है। पेयजल समस्या पर ना ही शिक्षा विभाग से इस ओर कदम बढाया गया और ना ही जलदाय विभाग ने जहमत उठायी। ग्रामिणो ने पेयजल की समस्या का निराकरण करने की मांग की । समस्या समाधान नही होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी।

इनका कहना है- विद्यालय मे नल नही होने से हैडपम्प से पानी पीना पडता है। मीठा पानी लंच मे घर जाकर पीते है।शिक्षकगण अपने साथ मे लायी बोतलो से पानी पीते है।
-रक्षक खारोल कक्षा द्वितीय

error: Content is protected !!