केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्राी प्रो. जाट ने भिनाय पंचायत समिति में की जनसुनवाई
ब्यावर, 05 अक्टूबर। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्य मंत्राी प्रो. सांवरलाल जाट ने कहा कि अधिकारी आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए संवेदनशील होकर कार्य करते हुए उन्हें समयबद्ध सीमा में शीघ्र राहत प्रदान करें, जिससे आमजन का सरकार व प्रशासन के प्रति विश्वास दृढ हो सके।
प्रो.जाट आज पंचायत समिति भिनाय के सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन की छोटी से छोटी समस्या को हल करना प्रत्येक अधिकारी का नैतिक दायित्व है, समस्या का पूर्ण व त्वरित समाधान कर राहत पहुंचाई जानी चाहिए, जिससे लोगों को असुविधा ना हो। साथ ही उन्होंने कहा कि जो अधिकारी आमजन की समस्याओं की उपेक्षा करते हैं वे अपने दायित्व के प्रति संवेदनशील नही है, जनसमस्याओं के निस्तारण में टालमटोल करने वालीे अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आमजन की किसी भी समस्या का बिना किसी राजनीतिक, सामाजिक विभेद के निस्तारण कर शीघ्र राहत दी जानी चाहिए, लेकिन यह भी आवश्यक है कि आमजन भी अपने अधिकारों व कत्र्तव्य के प्रति जागरूक होकर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत करावें। यदि किसी समस्या के निस्तारण में आमजन को सहयोग मिलता है तो उस समस्या का अतिशीघ्र निस्तारण संभव है।
केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्राी प्रो. जाट ने इस मौके पर अधिकारियों से बीसलपुर के पानी से वंचित गांवों की जानकारी लेते हुए ऐसे गांवों में पाईपलाईन बिछाकर, पम्प बदलकर बीसलपुर का पानी पहुचाना सुनिश्चित करने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने बिजली, पानी, सडक, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन, अतिक्रमण से संबंधित विभिन्न समस्याओं की जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिले में पर्याप्त वर्षा ना होने से कृषक की स्थिति ठीक नही है क्योंकि पर्याप्त वर्षा के अभाव में फसल का नुकसान हुआ है, अतः तहसीलदार व पटवारी, गिरदावरी की सही व तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें जिससे कृषक के हित की अनदेखी ना हो। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निदेश दिए कि जनसुनवाई के दौरान आई समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जनसुनवाई के दौरान भिनाय से टांटोटी, विजयनगर, देवलिया मार्ग क्षतिग्रस्त होने, परिवादी वकील मोहम्मद व गोपाल गुर्जर ने विद्युत कनेक्शन ना मिलने, बडली में पशु चिकित्साधिकारी नियुक्त करने, राताकोटा, एकलसिंघा, पाडलिया, देवलिया कलां, बडगांव एवं गुढाखुर्द में पेयजल आपूर्ति में बाधा की समस्या समेत विभिन्न प्रकरणों की जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर बिजली, पानी, सडक, स्वास्थ्य, शिक्षा, अतिक्रमण, अवैध खनन आदि से संबंधित कई प्रकरणों की सुनवाई कर अधिकारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी श्रीमती ज्योति ककवानी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री राजेश कुमार चैहान, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री जगदीश चन्द्र हेडा, प्रधान, सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत कई अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।
