पुलिस थाना सिविल लाईन मे दिनांक 02.11.15 को थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई ने बताया कि आज दि. 2.11.15 को डी/103 समवाय द्रुत कार्य बल (आर.ए.एफ.) के 40 सदस्यों का एक प्लाटून श्री एम.एस. भाटी (सहा. कमा.) के नेतृत्व मे पुलिस थाना सिविल लाईन क्षेत्र का परिचितीकरण अभ्यास किया ताकि भविष्य मे प्राकृतिक आपदा आने पर या किसी भी प्रकार का दंगा होनेD पर दु्रत कार्य बल जल्द से जल्द स्थिती का नियंत्रण कर सके।
