हत्या का आरोपी गिरफ्तार

crime newsपुलिस थाना मसुदा मे प्रभु सिंह पुत्र कालु सिंह जाति रावत उम्र 38 साल निवासी जीवाणा थाना मसूदा जिला अजमेर ने एक रिपोर्ट पेष कि मेरी छोटी बहिन गीता का नाता विवाह करीब 15 वर्ष पुर्व धन्ना सिंह पुत्र रतना सिंह जाति रावत निवासी लाणदी थाना मसूदा अजमेर के साथ किया मेरी बहिन के कोई (औलाद) नही है। मेरी बहिन का नाता विवाह के बाद से ही मेरा जीजा धन्ना सिंह आये दिन शराब पीकर मारपीट करता रहता था, जिसको हम परिवार वालो ने समझा बुझाकर वापिस मेरी बहिन को ससुराल भेज देते थे। मै सुबह 8.00 बजे ब्यावर मजदुरी करने चला गया जहॉ पर करीब 9.00 बजे मेरी पत्नि नीला का मेरे पास फोन आया कि जल्दी घर पर आवो मै ब्यावर से जीवाणा पहुॅचा तो घर पर परिवार वाले ईक्टा हो रखे थे। तथा मेरे को बताया कि मेरी बहिन गीता की उसके पति ने रात को मारपीट कर हत्या कर दी है। हम परिवार वाले लाणदी आये, मेरी बहिन को देखा तो उसके शरीर पर काफी चोटे आई हुई थी। मेरी बहिन गीता के साथ मेरे जीजा धन्ना सिंह ने मारपीट कर मेरी बहिन की हत्या की है। आदि रिपोर्ट पर मृतका गीता का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम व पंचायतनामा पीहर वालो की मौजुदगी में करवाया जाकर लाष वारीसान को अंतिम संस्कार हेतु सुपुर्द कर बाद मौके की कार्यवाही कर हाजिर थाना आया, जिस पर प्रकरण सं. 251/15 धारा 302,201 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी द्वारा किया जा रहा है। जिस पर प्रकरण हाजा के आरोपी धन्ना सिंह पुत्र. रतना सिंह जाति रावत उम्र 40 साल निवासी लाणदी थाना मसूदा अजमेर कल दिनांक को गिरफ्तार किया जिसको न्यायालय पेष किया जावेगा ।

फरार अफिम विक्रेता गिरफ्तार
पुलिस थाना ब्यावर सदर मे दिनांक 11.7.2015 को अनुपसिंह पु.नि./थानाधिकारी पुलिस थाना ब्यावर सदर को ईतला मिली कि तीन व्यक्ति ठिकराना गुजरान तिराया एन.एच. 8 पर अफीम बैचने की फिराक मे खडे है। आदि ईतला पर थानाधिकारी मय जाप्ता जीप सरकारी के ठिकराना गुजरान तिराया एन.एच. .8 पहुंच कर आरेापी हजारीसिंह के कब्जे से 750 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई जिसको मोके पर जप्त कर आरोपी हजारीसिंह व अषोकसिंह रावत को गिरफ्तार किया गया व विधि विरूध संघर्षरत बालक बलराम को निरूद्व किया गया तथा मोटरसाईकिल न. आर.ज.े 36 एस.जे. 1260 को जप्त कर उपस्थित थाना आया तथा मु.न. 256/2015 धारा 8/18 एन.डी.पी.एस.एक्ट मे कायम कर तफतीष आरम्भ की गई।
दौराने अनुसंधान फर्दात पर लाल स्याही से मु.न. अंकित किया गया । बयानात गवाहान अन्तर्गत धारा 161 जा.फौ. मे लिऐ गये आरोपीगण अषोकसिंह व हजारीसिंह व विधि विरूद्व सघर्षरत बालक बलराम से प्रकरण हाजा मे पुछताछ की गई बाद पुछताछ के विधि विरूद्व संघर्षरत बालक बलरामसिंह को किषोर न्यायालय अजमेर पेष कर सेम्प्रषण गृह अजमेर मे जमा कराकर रसीद प्राप्त की गई तथा आरोपीगण हजारीसिंह व अषोकसिंह का अवकाषकालिन न्यायाधीष के पेष कर 2 योम पी.सी. प्राप्त कर आरोपीगणो हजारीसिंह व अषोकसिंह की ईतला 27 साक्ष्य अधि. के तस्दीक नक्षा मौका मुर्तिब किया गया तथा पुछताछ नोट मुर्तिब किये जाकर बाद अनुसंधान के पेष न्यायालय किया गया । प्रकरण हाजा मे गिरफतारषुदा आरेापीगण हजारीसिंह व अषोकसिंह व विधि विरूद्व संघर्षरत बालक बलराम सिंह द्वारा प्रकरण हाजा मे जप्तषुदा अफीम आरोपी गणपत खाती से खरीदना पाया गया। आरोपी गणपत खाती बाद वारदात के ही फरार चल रहा था। जिसको प्रकरण हाजा मे आज दिनांक 2.11.2015 को प्रकरण हाजा मे दस्तयाब किया जाकर बाद पुछताछ की जाकर प्रकरण हाजा मे धारा 8/29 एन.डी.पी.एस.एक्ट मे गिरफ्तार किया गया। आरोपी गणपत खाती की ईतला धारा 27 साक्ष्य अधि. के घटनास्थल की तस्दीक की जानी है तथा जिस व्यक्ति से आरेापी अफीम खरीद कर लाया जिसके बारे मे अनुसंधान किया जाना है तथा उक्त प्रकरण मे अन्य और साक्ष्य संकलित किये जाने है जिस हेतु न्यायालय पेष किया जावेगा व पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त किया जावेगा।

सात जुआरी गिरफ्तार
सार्वजनिक स्थान पर खेल रहे थे जुआ
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा चलाये जा रहे विषेष अभियान जुआ सट्रटा की रोकथाम हेतु पुलिस थाना ब्यावर सदर मे मुखवीर की ईत्तला पर सायं कालिन गस्त मे रवाना शुदा सउनि0 नूर मोहम्म मय रणधीर, शम्भु सिंह, बीरबल, के ग्राम नुन्द्री मेहन्द्रतान में कुल 2010 रुपये की रकम से दावा लगा कर 52 ताष पत्ति खेलते तीन जुआरी 1. सुरेनद्र सिंह पुत्र दुर्गाराम जाति मेघवाल उम्र 25 सालनिवासी नुन्द्री मेहन्द्रतान 2. विक्रम पुत्र शैतान सिंह जाति रावत उम्र 20 साल निवासी नुन्द्रीमेहन्द्रतान एवं 3.कुबरवा पुत्र उस्मान गनी जाति मुस्लमान उम्र 25 निवासी नुन्द्री मेहन्द्रतान को पकड़ा गया। जिस पर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 454/15 धारा 13 आरपीजीओ दर्ज किया गया।

पुलिस थाना अंराई केे ग्राम छोटा लाम्बा में ताष पत्ती से रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 1. सुखपाल पुत्र घीसा जाति जाट उम्र 22 साल निवासी छोटा लाम्बा 2. रामनारायण पुत्र मुला जाति जाट उम्र 38 साल निवासी छोटा लाम्बा व 3. चान्द मोहम्मद पुत्र छोटु खां जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवसी छोटा लाम्बा पुलिस थाना अरांई जिला अजमेर को गिरफ््तार किया गया व उनके कब्जे से 640 रूपये बरामद कर मु0 न0 111/2015 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना ब्यावर सिटी मे उनि विद्या देवी मय सुरेन्द्र व सोहन मय अनुसंधान बॉक्स मय जीप सरकारी मय चालक के थाना हाज से गश्त एवं जुरायम कन्ट्रोल हेतू रवाना होकर समय 10ः35 ए.एम. र सिटी सिनेमा के सामने पहुचा। जाह मुखबीर खास ने इतला दी की चांग चौकी के पीछे गांधी सर्किल के पास एक व्यक्ति खाईवाली कर पर्ची काटकर लोगो से रूपये ऐठ रहा है। आदि इतला से हमराही जाप्ता को अवगत कराकर चांग गेट पहुचा जहा एक व्यक्ति नजर आया जिस संदेह होने पर नाम पता पूछा तो अपना नाम कानाराम पुत्र श्री गुलाब जाति- मेघवाल उम्र- 35 साल निवासी – फतेहपुरिया दोयम ब्यावर का होना बताया एवं उसकी तलाशी लेने पर सट्टा पर्ची एवं 850 रूपये बरामद हुये। उक्त कृत्य 13 आरपीजीओ की हद का पाये जाने पर उक्त व्यकित को गिरफ्तार किया गया । एंव मु.नं. 774/15 धारा 13 आरपीजीओ दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

मासुम से भीख मंगवाते महिला को धरा
पुलिस थाना मदनगंज मे कैलाश चंद पुत्र कल्याणदास जाति वैष्णव निवासी सांवतसर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि मे मदनगंज स्टेशन पर चाय पी रहा था तब एक औरत भीख मांग रही थी एवं एक् छोटी लडकी से भीख मंगवा रही थी तब मुझे शक हुआ हुआ कि लडकी इसकी नही है यह बात 2-3 बजे की है। इसको मैने पकड कर भास्कर कार्यालय मे ले आया। लडकी अपना नाम कोमल पुत्र भॅवर गिरी उम्र 9 साल होना बता रही है। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नं. 327/15 धारा 363 क भादस मे दर्ज कर अनुसंधान तेजाराम एसआई प्रोब. द्वारा किया गया है। एवं लडकी के वारीशान के बारे मे पता करने हेतु तलाश कस्बा मदनगंज, अजमेर मे तलाश जारी है। लडकी अजमेर मे औरत प्रवीना बेन द्वारा लाना बताती है। लडकेी कोमल ने अपना पिता का नाम भॅवर गिरी एवं माता का नाम राधा जाति गोस्वामी होना बता रही है एवं पिता अजमेर मे चाय की दुकान पर काम करना बता रही है। औरत नम अपना नाम पता परवीना बेन पत्नी विजय कुमार उम्र 48 साल जाति लुहाना निवासी अम्बेरेली जिला राजकोट गुजरात होना बता रही है जिससे पूछताछ जारी है।

शांतिभंग के आरोप में 2 गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज मे मालिक व किरायेदार को आपस में झगडा कर अषांति फैलाने पर 1. षिवराज पुत्र रामस्वरूप जाति कहार उम्र 35 साल नि. संजयनगर चौराहा थाना गंज अजमेर 2. अनूपकुमार पुत्र मंगलीप्रसाद जाति कायस्थ उम्र 43 साल नि. ग्राम शीषामहु चौराहा करनेलगंज थाना बजरिया जिला कानपुर हाल षिव मेहरा का मकान संजयनगर चौराहा थाना गंज अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।

मिषन मदमस्त मे,157,गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,, आदर्षनगर 2, मसुदा 1, मदनगंज 3, गेगल 1, रूपनगढ 1, अलवरगेट 1, रामगंज 8, किषनगढ 1,ब्यावर सदर 4, क्लॉक टावर 4, भिनाय 1, कोतवाली 1, किष्चयनगंज 2, ब्यावर सिटी 3, जवाजा 2, सिविल लाईन 4, कुल 39 , 510 कि कार्यवाही में थाना, बान्दरसिंदरी 1, मसुदा 1, श्रीनगर 1, बोराडा 3, रूपनगढ 4, अंराई 2, किषनगढ 5, भिनाय 5, कुल 23, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में,, आदर्षनगर 2, मदनगंज 2, पुष्कर 2, अलवरगेट 3, रामगंज 5, क्लॉक टावर 4, कोतवाली 1, किष्चयनगंज 3, ब्यावर सिटी 3, दरगाह 5, सिविल लाईन 16, कुल, 46 ,अन्य पुलिस एक्ट मे थाना, बान्दरसिंदरी 2, सरवाड 1, सावर 5, पुष्कर 10, बोराडा 3, कुल 21 ,207 पुलिस एक्ट मे, थाना, कुल

षांति भंग मे,21,गिरफ्तार
थाना, आदर्षनगर 2, मसुदा 3, गंज 2, रूपनगढ 3, अलवरगेट 1, रामगंज 1, ब्यावर सदर 4, किष्चयनगंज 4,दरगाह 1, कुल 21
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना,नसीराबाद सिटी 2,कुल 02
13 आरपीजीओ में थाना, अंराई 3, ब्यावर सदर 1, ब्यावर सिटी 1, कुल 05

error: Content is protected !!