कार्यकर्त्ता पद का नही सम्मान का भूखा- गृहमंत्री कटारिया

धोइंदा में की कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात
IMG_20151114_152545888राजसमन्द, 14 नवम्बर। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा की भाजपा का कार्यकर्त्ता पद का नही सम्मान का भूखा हे जो कभी भी अपने स्वाभिमान से समझोता नही करता हे। ये पद और सत्ता तो आते जाते रहते हें। कटारिया ने कहा की पद और ओहदे के आगे तो पूर्व भी लगेगा लेकिन कार्यकर्त्ता के नाम के आगे कभी पूर्व नही लगता हे। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की गृहमंत्री कटारिया दोपहर 3 बजे उपनगर धोइंदा पहुंचे जँहा एकत्र भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। संघठनात्मक चर्चा करते हुए कई कार्यकर्ताओं ने संघठन के हालात पर चिंता व्यक्त की तो कटारिया ने गीता के श्लोक ‘कर्मण्ये वाधिकारस्ते माँ फलेषु कदाचन’ को दोहराते हुए कहा की सब अच्छा होगा बस आप संघठन के लिए अच्छा और सकारात्मक कार्य करते जाइए। कार्यकर्ताओं ने धोइंदा क्षेत्र की जनसमस्या और रुके हुए विकास कार्यों की भी शिकायत की। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने कटारिया से राजसमन्द नही आने की शिकायत की तो कटारिया ने हंसते हुए न्योता नही मिलने का उलाहना दिया और कहा कि अब जब भी बुलाओगे तब आने को तैयार हूँ। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी सुन्दर लाल पालीवाल से भी मुलाक़ात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी और इसके बाद कटारिया रेलमगरा के लिए प्रस्थान कर गए। कार्यक्रम के दौरान सांसद हरिओम सिंह राठौड़, जिला प्रमुख प्रवेशकुमार, पूर्व जिला प्रमुख नन्दलाल सिंघवी, राजसमन्द के पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, जिलामंत्री गोपालकृष्ण पालीवाल,पार्षद चम्पालाल कुमावत, भेरूलाल कच्छारा, जनसंघ के वरिष्ट कार्यकर्ता जगदीश सेन, पूर्व चेयरमेन महेश पालीवाल, जगदीश पालीवाल, अशोक रांका, समाजसेवी अशोक डुंगरवाल, पूर्व पार्षद मांगी लाल रेवडिया, नारायण बाबरिया, नाथू लाल कुमावत,तुलसी राम कुमावत, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रवीण नन्दवाना, भोली राम कुमावत, भेरू लाल गायरी, सुरेश पालीवाल, किशन सुथार, हरीश सोनी,सोहन लाल कुमावत , युवा नेता देवेन्द्र कुमावत ,कन्हैया सेन, चंद्रेश कुमावत, हरीश सोनी, धीरज पालीवाल सहित सेंकडो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!